April 28, 2024

जिला पंचायत सभापति ने किया युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कृत


बिलासपुर. जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने आज ग्राम पंचायत उर्तुम व मटियारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत किया। मैदान में उतर बैट बाल पर हाथ आजमाया और खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में गौरहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर युवाओं को एक मंच मिलता है जिससे उनकी प्रतिभा निखर के सामने आती है और भविष्य में यही उनके सफलता का कारण बनता है इसलिए मैं हमेशा ऐसे आयोजनों के लिए प्रयासरत रहता हूं और अपनी सहभागिता भी निभाता हूं।


वीरेंद्र गौरहा ने भी सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां की ग्रामीण अंचलों में भी खेल की प्रतिभाएं छिपी है जरूरत है तो उन्हें तलाशने की और वह तलाश ऐसे ही प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूरी होती है। सत्येंद्र कौशिक ने अपने संबोधन में आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए युवा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा भाईचारे के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की बात कही।


ग्राम पंचायत उर्तुम मे पंधी इलेवन व परसाही इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें परसाही विजेता टिम को 11001 व पंधी उपविजेता टीम को 5001 रुपय की राशि व शील्ड प्रदान किया गया।वही मटियारी में सूर्यवंशी इलेवन विजयी रही उन्हें 11001 रुपय व वह विजेता टीम को 5001रुपय और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य रूप से वीरेंद्र गौरहा,सत्येंद्र कौशिक,दुर्गा करियारे,साहिल कुर्रे,सुनील शिकारी, औरआ आयोजन समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन्मजयंती पर दिलीप सिंह जूदेव को दी गई श्रद्धांजलि
Next post टूर्नामेंट के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ी देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं : एएसपी
error: Content is protected !!