May 10, 2024

संभागायुक्त भीमसिंह ने जिला कलेक्टोरेट सहित एसडीएम, तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

तहसीलदार के रीडर और नकल शाखा के प्रभारी को शोकाज नोटिस
तमाम राजस्व रिकार्ड अपडेट व सुव्यवस्थित रखने दिए निर्देश

बिलासपुर. कमिश्नर भीमसिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट सहित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार के रीडर को अभिलेखों की रखरखाव में लापरवाही और नकल शाखा के प्रभारी को नकल प्रदान करने में विलंब करने पर शो कॉस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री सिंह करीब घंटे भर तक एसडीएम व तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और फाइलों का गहन निरीक्षण किया।
कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण किए जाने पर बल दिया। पेशी दर पेशी पक्षकारों को न बुलाकर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिलासपुर सहित सभी तहसीलों से हर तरह के प्रकरणों की सबसे पुराने प्रकरणों की जानकारी मंगाई है। उन्होंने काफी पुराने और विदीर्ण हो चुके शासकीय दस्तावेजों को स्कैन कर डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित रखने को भी कहा है। कार्यालयों में कई रिकार्ड्स के व्यवस्थित नहीं होने पर अप्रसन्नता प्रकट की और सभी तहसीलदारों को हर महीने अपने कार्यालय का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में गंदगी का आलम देखकर नाराज हुए। कमिश्नर ने इसकी नियमित साफ सफाई करने की हिदायत दी। नकल शाखा में 1400 आवेदकों के रिकार्ड तैयार रखे हुए हैं, लेकिन लंबे अर्से बाद भी आवेदक उसे ले जा नहीं रहे हैं। कमिश्नर ने क्षेत्र के पटवारी एवं कोटवारों के जरिए इन्हें किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सिंह इसके बाद जिला कलेक्टोरेट की खाद्य शाखा, कलेक्टर न्यायालय शाखा, नाजरात शाखा, नजूल, वित्त एवं स्थापना, भू अभिलेख सहित कई शाखाओं के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य रूप से इन शाखाओं के कामकाज की जानकारी लेकर अभिलेखों और दस्तावेजों की सुव्यवस्थित रखरखाव पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने खाद्य शाखा की निरीक्षण के दौरान आज की तारीख में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों की जानकारी लेकर पूरी प्रक्रिया समझी। कार्ड समय सीमा में बनाकर हितग्राहियों को तत्काल वितरित किये जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्थापना शाखा में कर्मचारियों के सर्विस बुक भी अपडेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सौरभकुमार सहित एडीएम आर ए कुरुवंशी, एसडीएम श्रीकांत वर्मा, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, अर्चना मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूली छात्राओं ने बताया मताधिकार का महत्व
Next post भाजपा और आरएसएस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं : राहुल
error: Content is protected !!