April 30, 2024

कश्मीर से लेकर दिल्ली-NCR तक हिली धरती, यहां है भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर 6.7 रही तीव्रता

नई दिल्ली.आज (शनिवार को) दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 रही. अफगानिस्तान के हिंदु कुश में इस भूकंप का केंद्र था. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

बता दें कि आज सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के दौरान सीलिंग फैन और घर में रखा सामान हिलता हुआ दिखाई दिया. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केल असर
0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर.
4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं.
5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है.
9 और उससे ज्यादा पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऐश्वर्या राय की शादी देखने के लिए इस एक्टर ने उठा ली थी दूरबीन, सरेआम चाचा की खुली पोल
Next post 11 साल बाद आए, लेकिन जमीन पर कदम नहीं रखा; नोएडा से इतना क्यों डरते हैं अखिलेश यादव?
error: Content is protected !!