
विश्व गौरैया दिवस पर छत्तीसगढ़ी भाषा में निबंध प्रतियोगिता हुई
Read Time:3 Minute, 39 Second
ब्रो फाउंडेशन और मोर हरियर छत्तीसगढ़ ने संयुक्त रूप से किया ‘निबंध प्रतियोगिता 2023’ का आयोजन
बिलासपुर। ब्रो फाउंडेशन और मोर हरियर छत्तीसगढ़ ने संयुक्त रूप से विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में निबंध लिखा गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने निबंध के माध्यम गौरैया को सुरक्षित रखने के संदेश दिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में रायगढ़, बलौद, महासमुंद, बिलासपुर जिला के लोग शामिल हुए।
आयोजन ऑनलाइन मोड में 16 मार्च से प्रारंभ हो गया था, जिसमें अपनी सामग्री को ईमेल के माध्यम से भेजना था। इस प्रतियोगिता का आयोजन मोर हरियर छत्तीसगढ़ नामक एक संगठन ने किया परन्तु संचालन का जिम्मा ब्रो फाउंडेशन को मिला। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी भाषा में था। इसलिए लोगों ने इस पर अधिक रूझान भी दिया। प्रतिभागियों को 16 मार्च से 19 मार्च रात 10 बजे तक अपना निबंध ईमेल करना था। निबंध का विषय था बचपन की यादों में प्यारी गौरैया । चूंकि सम्पूर्ण कार्यक्रम ऑनलाइन था तो इसका रिजल्ट भी ऑनलाइन मोर भाखा’ के वेब पोर्टल में प्रकाशित हुआ। 22 मार्च को प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा हुई। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया कौशल्या चौधरी (रायगढ़), द्वितीय स्थान प्राप्त किया संजय कुमार साहू (महासमुंद) एवं तृतीय स्थान में खिलेश्वरी (बालोद) ने अपनी जगह बनायी। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। ब्रो ग्रुप फाउंडेशन के संयोजक कुन्दन महंत ने बताया कि इसका पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जल्द ही होगा।
मोर हरियर छत्तीसगढ़ के संस्थापक पर्यावरण प्रेमी दिग्विजय राठौर किररिहा ने इस प्रतियोगिता का परिकल्पना किया और उनका कहना है कि गौरैया जिसे छत्तीसगढ़ी में गुड़ेरिया कहते हैं। हमारे घर की एक सदस्य के रूप में कई वर्षों तक रही, वह निडर होकर आंगना और मुंडेर में आती थी न जाने वो कहाँ गुम हो गई हम सभी को अब नेतृत्वकर्ता के रूप में आगे आकर इनकी रक्षा करनी होगी और इन्हें अपने घर में जगह देने की कवायद करनी होगी।
निबंध के माध्यम से लोगों ने अपनी बचपन की यादों को गौरैया के साथ जोड़ा। निबंध में लोगों ने अपनी अनुभव साझा किए।
ReplyForward
|
More Stories
पत्रकार दंपति से मारपीट, पुलिस विवेचना में की गई लापरवाही के खिलाफ सद्भाव पत्रकार संघ छग ने दी आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. नशाखोरी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाकर यह साबित किया जा रहा है सब कुछ...
नारी शक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” प्रदेश के सिनेमाघरों में 9 जून होगी रिलीज़
बिलासपुर. सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शनएक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन, मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही ” महिलाओ के...
21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस, कार्यक्रम को भव्य बनाने बैठक आयोजित
बिलासपुर. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने यह बताया कि आगामी 21 जून को विश्व...
छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन – बढ़ती मांग के चलते किसानों का बढ़ा रागी की ओर रुझान
बिलासपुर. कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) से जिले के किसान अब रागी की फसल लेने में रूचि...
हत्यारे नाथूराम को भारत का सपूत बताकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रपिता का अपमान किया – कांग्रेस
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री मोदी - मोहन मरकाम रायपुर. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी...
अनियंत्रित कार खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर
बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर मार्ग में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई गई। इस हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत हो गई है।...
Average Rating