April 26, 2024

मंदिर हसौद में पकड़ाया एक करोड़ की नकली गुटखा

रायपुर. खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंदिर हसौद इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री पर देर रात छापा मारा गया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के अफसरों को यहां एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा मिला है। बड़ी तादाद में जब्त किए गए स्टॉक की जांच की जा रही है। आज भी इस मामले में कार्रवाई जारी रहेगी।

 मंदिर हसौद इलाके की एक बड़े गोदाम पर मारा गया। जहां भीतर गुटखे की फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी, छापा मारने पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखते ही फैक्ट्री को सुपरवाइजर और ठेकेदार भाग गए।  जांच टीम ने यहां इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है।

मध्य प्रदेश झारखंड से लाए गए मजदूर

इस गोदाम में मध्यप्रदेश और झारखंड से मजदूरों को लाकर गुटखा पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। यहां न तो कोई क्वॉलिटी टेस्टिंग की व्यवस्था मिली। न गुटखा प्रोडक्शन में साफ सफाई का ध्यान रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा-भूपेश
Next post बस्तर में आरएसएस का राज नहीं चलेगा- लखमा
error: Content is protected !!