May 10, 2024

फिल्म एक्ट्रेस Leena Maria Paul गिरफ्तार, 200 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला


नई दिल्ली. फिल्म एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) गिरफ्तार हो गई हैं. दिल्ली पुलिस की EOW ने उन्हें गिरफ्तार किया है. बता दें कि लीना पॉल सुकेश चंदशेखर की पत्नी हैं. अब बीते दिनों से चर्चा में रहे 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस ठगी के मामले में सुकेश के साथ उनकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल शामिल थीं.

चुनाव चिन्ह के लिए हुई ठगी

जांच में सामने आया है कि AIADMK का चुनाव चिन्ह दिलवाने के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर रहकर ही रेलिगेयर कंपनी के प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह की पत्नियों के साथ उनके पतियों को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर निकलवाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी की.

हॉन्ग कॉन्ग  के अकाउंट में जमा हुए पैसे

शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति के बाद मलविंदर की पत्नी जापना सिंह ने भी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि ठगों ने उनसे उनके पति को जमानत दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ऐठ लिए हैं. अपनी शिकायत में जापना सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताया और मलविंदर सिंह को जमानत पर जेल से बाहर निकालने में मदद की पेशकश की. इसके बदले में ठगों ने हॉन्ग कॉन्ग के एक बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए कहा.

पार्टी फंड के नाम पर की गई ठगी

फोन करने वाले ने ये पैसा किसी पार्टी फंड में दिया जाना बताया और उसकी एवज में उनके पति को जेल से बाहर जमानत पर निकालने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जापना सिंह ने 3.5 करोड़ रुपए उस बैंक अकाउंट में जमा भी करवा दिए थे. इससे पहले ठीक इसी तरह मलविंदर के भाई शिविंदर की पत्नी के पास भी सुकेश चंद्रशेखर ने इसी तरह फोन किया और जमानत दिलवाने के नाम पर 200 करोड़ रुपये वसूल लिए थे.

2397 करोड़ रुपये के गबन का आरोप

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सिंह बंधुओं की पत्नियों की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. जापना की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक ठगी करने वालों ने उन्हें हॉन्ग कॉन्ग की एक कंपनी को पेमेंट करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह अकाउंट रूलिंग पार्टी से संबंधित है. आपको बताते चलें कि रेलिगेयर के प्रमोटर सिंह बंधु अक्टूबर 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. इन दोनों को रेलिगेयर फिनवेस्ट और इसकी पेरेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइज में 2397 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Bigg Boss OTT से बेघर हुए दो कंटेस्टेंट, Karan Johar का इस शख्स पर फूटा गुस्सा
Next post देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
error: Content is protected !!