May 8, 2024

इंदिरा और राजीव गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए आदिवासियों के उत्थान के कार्य कर रही है भूपेश सरकार : रामशरण यादव


बिलासपुर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 अध्यक्ष जावेद मेनन ने महापौर राम शरण यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, एमआईसी सदस्य अजय यादव की उपस्थिति में कांग्रेस के आदिवासी पार्षद एवं एमआईसी सदस्य परदेशी राज, पार्षद सूरज मरकाम, पार्षद महेंद्र नेताम का विश्व आदिवासी दिवस पर शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आदिवासी समाज हमसे इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। इंदिरा और राजीव गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार आदिवासी हितों पर कार्य कर रही है। प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में लगातार आदिवासी क्षेत्रों में संगठन मजबूत करने का कार्य कर रही है। जावेद मेनन ने कहा कि नगर निगम चुनाव में 4 आदिवासी में 3 सीटों पर कांग्रेस पार्षद जीते है, उनका आज सम्मान किया गया। इस अवसर पर रिजवान खान, राजू यादव, वकार खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजीव भवन में मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस
Next post विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में 37 सामुदायिक, वन संसाधन और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरित
error: Content is protected !!