May 10, 2024

आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे ने टीम के साथ मिलकर भगत सिंह को किया याद

बिलासपुर. 28 सितंबर को पूरा देश देशभक्त भारत के सपूत भगत सिंह को याद करता है, भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष में पूरे देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं देश के लिए मर मिटने के जज्बे को जगाने का सबसे बड़ा उदाहरण को भगत सिंह ने प्रस्तुत किया वह अपने आप में इतिहास है.. आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. उज्जवला कराडे ने टीम के साथ मिलकर आज भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष पर जगमाल चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने भगत सिंह द्वारा देश हित में किए गए कार्य और जान दांव पर लगाकर आजादी के संघर्ष को याद किया.. पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे ने भगत सिंह के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि.. देश के युवाओं और आने वाली पीढ़ी के लिए भगत सिंह हमेशा से मिशाल रहेंगे.. अपनी जान की परवाह किए बगैर मां भारती को आजाद कराने के लिए जो बलिदान भगत सिंह ने दिया वह हर कोई नहीं दे सकता है लेकिन देश भक्ति का जो जज्बा भगत सिंह ने हमें सिखाया है उसकी लौ हमेशा हमारे सीने में प्रज्वलित रहेगी. इस मौके पर आप की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ उज्वला कराडे, मधु सिंह, राजेश्वरी, ममता, देवेन्द्र, गोलू यादव, अमन, ऋषिकेश, संजय बघेल, संजय टण्डन, अमर सिंह, अंजना भास्कर, पुष्प सिंह, हार्दिक कुमार, राजू, तरुण, रोहित, विश्वजीत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुरक्षित गर्भपात दिवस पर सिम्स में हुए विविध कार्यक्रम
Next post बिलासपुर का टर्मिनल स्टेशन उसलापुर का होगा वाणिज्यिक विकास
error: Content is protected !!