April 26, 2024

स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 12वें दिन खेले गए चार मैच

बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है। आयोजन के 12वें दिन चार मैच सम्पन्न हुए।
पहला मैच के शारिक़ तारिक इलेवन भोपाल और पटवारी फाइटर के बीच खेला गया।पटवारी फाइटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पटवारी फाइटर  की टीम ने निर्धारित 10वें ओवर में 57 रन बनाकर आल आऊट हो गई।इनकी ओर से बल्लेबाज छोटू ने सर्वाधिक 15 रन बनाएं। शारिक तारिक इलेवन की ओर से गेंदबाज शाद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए।
दूसरी पारी में 58 रनों का पीछा करने उतरी शारिक तारिक इलेवन की टीम ने 5वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर मैच जीत लिया।इनकी ओर से बल्लेबाज नसीम ने विजयी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 38 रन बनाएं । पटवारी फाइटर की ओर से गेंदबाज ओमप्रकाश और पंकज ने 1-1 विकेट अर्जित किए। इस प्रकार शारिक तारिक इलेवन ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। शारिक तारिक इलेवन के खिलाड़ी नवनीत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।पहले मैच में क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं क्रेडाई के सचिव नसीम खान मुख्य अतिथि रहे।सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस संपन्न कराया।
दूसरा मैच लालपुर इलेवन पेंड्रा और कामाक्षी इलेवन लखनऊ के बीच खेला गया। लालपुर पेंड्रा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कामाक्षी इलेवन लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए।इनकी ओर से बल्लेबाज मैडी और अश्वनी ने क्रमशः 53 व 41रन बनाएं। लालपुर पेंड्रा के गेंदबाज दुर्गेश ने 2 विकेट अर्जित किए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर पेंड्रा की टीम ने 10 ओवर में ही विकेट 7 विकेट खोकर पर 40 रन ही बना सकी।इस प्रकार कामाक्षी इलेवन लखनऊ ने यह मैच 103 रनों से जीत लिया।लालपुर की ओर से  बल्लेबाज नागेंद्र ने 10 रन बनाएं। कामाक्षी इलेवन के गेंदबाज सागर और ऋषभ ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। कामाक्षी इलेवन लखनऊ के बल्लेबाज मैडी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ.नीरज शिंदे, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.पंकज टेमबुल्कर रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया। तीसरा मैच शारिक तारिक इलेवन भोपाल और रायपुर चैलेंजर्स के बीच खेला गया। शारिक तारिक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारिक तारिक  की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए।इनकी ओर से बल्लेबाज के डी ने सर्वाधिक 44 रन बनाएं। रायपुर चैलेंजर्स के गेंदबाज बिनु ने 2 विकेट अर्जित किए। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर चैलेंजर्स की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर पर 100 रन ही बना सकी।इस शारिक तारिक इलेवन ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया।रायपुर चैलेंजर्स की ओर से बल्लेबाज गोपी ने सर्वाधिक 45 रन बनाएं। शारिक तारिक के गेंदबाज सुरेश ने सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किए। शारिक तारिक के बल्लेबाज केडी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच के मुख्य मुंगेली कलेक्टर राहुल देव एवं डिप्टी कलेक्टर मुंगेली नवीन भगत रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया।चौथा मैच एम एन सी सी बिलासपुर और कामाक्षी इलेवन भिलाई के बीच खेला गया। एम एन सी सी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम एन सी सी की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन बनाए।इनकी ओर से बल्लेबाज तरुण और कपिल ने क्रमशः 16 व 14 रन बनाएं। कामाक्षी इलेवन के गेंदबाज दिलीप ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए। 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामाक्षी इलेवन लखनऊ की टीम ने 6वें ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया।कामाक्षी इलेवन भोपाल की ओर से बल्लेबाज दिलीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 45 रन बनाएं। एमएनसीसी के गेंदबाज अमन ने 1 विकेट प्राप्त किए। कामाक्षी इलेवन के खिलाड़ी दिलीप को उनकी ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच के मुख्य अतिथि बिलासपुर तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया।ज्ञात हो कि स्वर्गीय उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 11वा वर्ष है इस वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की 32 टीमों ने भाग लिया है इस वर्ष विजेता टीम को 4 लाख की इनामी राशि दी जाएगी प्रतिदिन खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जा रहे हैं।दिन प्रतिदिन मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है आकर्षक एलइडी स्क्रीन अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग बेहतर लाइट एवं साउंड सुविधा और आकर्षक पुरस्कार आदि आज ने इस प्रतियोगिता को और भी रोचक बना दिया है। सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबलों के आईपीएल के तर्ज पर चियर लीडर्स,आकर्षक लाइटिंग,और भव्य आतिशबाजी की जायेगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर को एम्स की सौगात : स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव का महाराणा प्रताप चौक में होगा भव्य स्वागत 
Next post आन्दोलन के प्रथम चरण में जिला फेडरेशन बिलासपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
error: Content is protected !!