April 27, 2024

Twitter पर गलत जानकारी देना अब पड़ेगा भारी, मिल जाएगा Misleading का लेबल


नई दिल्ली. Twitter अपने यूजर्स को गलत और सही को लेकर अलर्ट करेगा. जल्द ही Twitter तीन नए लेबल्स को लेकर आ रहा है. इन लेबल्स का मतलब Twitter अपने यूजर्स तक सही जानकारी पहुंचाएगा. इस बात की जानकारी App रिसर्चर जेन मांचुन वांग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट कर दी है. जिन्होंने बताया कि ट्विटर 3 नए वॉर्निंग लेबल्स ( Warning Label’s) लगाने वाला है. आइये आपको बताते हैं ये लेबल क्या है.

Get The Latest
ट्विटर Get The Latest ऐप के जरिए किसी को भी कोई सुझाव चाहिए होगा, वो जब ट्वीट करेगा, तो उसके नीचे Get The Latest ऑप्शन के जरिए उस बारे में जानकारी पा सकता है.

Stay Informed
वहीं दूसरा ऑप्शन  Stay Informed आता है, जिकसे जरिए ट्विटर आपको जो कन्सेप्ट चल रहा होगा उसके ऊपर जानकारी देगा.

Misleading
वहीं तीसरा ऑप्शन Misleading का है, जिसमें अगर कोई भी जानकारी आपके सामने गलत रखी जा रही है, तो Twitter आपको मिलीडिंग का ऑप्शन देगा.

जल्द लेकर आएगा इन फीचर्स को
Twitter ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये लेबल फीचर कब तक आएगा. साथ ही ट्विटर ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन (Blue Paid Subscription) पर भी काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए आप अपने ऐप के आईकन को बदल सकेंगे (App Icon) और ट्वीट्स को डिलीट (Undo) भी कर सकेंगे. कोविड-19 की हर राज्य की जानकारी भी ट्विटर लगातार दिखा रहा है, ताकि यूजर्स इससे अप टू डेट रह सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Facebook पर अपनी पसंद की लैंग्वज से करें Chat, जान लें भाषा बदलने का Process
Next post China ने तैयार की कमाल की Technology, 1 घंटे में घरती के 3 चक्‍कर लगा सकेंगे Super-Fast Jet
error: Content is protected !!