April 26, 2024

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ो ने उठाया लाभ

बिलासपुर. ग्राम रमताला मे संस्था मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डी एल एस पी जी महाविद्यालय एवं सध्या फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, आपको बताते चले की पिछले कुछ महीनों से ग्राम रमतला मे संस्था द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसमे लोगो की स्वास्थ्य समस्या उभर कर सामने आ रही थी जिसे मद्देनज़र रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमे मुख्य रूप से नेत्र परीक्षण, दंत परिक्षण, मेडिसिन चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सा, उचित परामर्शदाता, स्त्री रोग परीक्षण आदि कराया गया, शिविर मे पुरे ग्रामवासियो ने लाभ प्राप्त एवं उचित सलाह प्राप्त किये, युक्त शिविर में डा. प्रीति मित्तल, डॉ.  दीपिका रजक, डॉ.जी.के.मित्तल, प्रशांत पांडेय, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सोम्या तिवारी ने 375 ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच की एवं उचित मेडिसिन प्रदान की इस अवसर पर अनुभव शुक्ला, गौरव, रूपेश शुक्ला संस्था सध्या फाउंडेशन के संस्थापक धीरज सिंह,अभिषेक वर्मा ,आदर्श ,विजय,कोमल यादव, यस पंजवानी ग्राम सरपंच संतोष सूर्यवंशी, सचिव रामकुमार श्रीवास विनोद सूर्यवंशी, राहुल कौशिक, सूरज दुबे, दिनेश कोरी, विकाश पाण्डेय, नीरज दुबे, भूपेंद्र साहू, प्रफुल बरगाह, उदय रजक, राजकुमार कोरी के साथ समाजकार्य के विधार्थी खुशी, आनंद, तरुण, लव, देवेंद्र, शुभम, टंकेश, नीलेश, सुरेंद्र, श्रुति, नारायण, अजय आदि मौजूद रहे, इस दौरान कोनी पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था की अध्यक्ष अंकिता पाण्डेय शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओ को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर बंगाली समाज ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
Next post अपनी मांगो को लेकर पटवारीयों का अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए
error: Content is protected !!