May 11, 2024

IG ने रेंज अंतर्गत जिला रायगढ़ के थाना में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज  रतन लाल डांगी द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा के क्रम में आज  जिला रायगढ़ के लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा हेतु वचुअर्ल बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में विगत एक माह के भीतर जिला रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक   अभिषेक मीना के निर्देशन में जिले में लंबित 597 मर्ग प्रकरणों में से 263 मर्ग प्रकरणों का तत्परतापूर्वक विधिसम्मत निराकरण करना पाया गया, इस अच्छी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ की प्रशंसा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के थाना/चौकी में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्वयं सभी लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को निर्देशित किया गया कि मर्ग के प्रकरणों में हुई त्रुटियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। थाना/चौकी में ऐसे मर्ग प्रकरण जिनमें समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में परेशानी हो रही हो अथवा लंबी अवधि व्यतीत होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पा रहे हों, तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक (टी.एल. मीटिंग) में आवश्यक रूप से सीएमएचओ से साझा कर समन्वय में कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नवविवाहिता से संबंधित मर्ग प्रकरणों की जांच अत्यंत संवेदनशीलता से किये जाने, मर्ग प्रकरणों में जप्त विसरा को बिना विलंब किये परीक्षण हेतु भेजने एवं रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने तथा मर्ग प्रकरणों के विधिवत निराकरण पश्चात थाना/चौकी में रखे गये विसरा का नियमानुसार नष्टीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला बिलासपुर के संचालक डॉ. एस.एन. विश्वास भी उपस्थित थे, जिनसे एफएसएल रिपोर्ट समय पर जिलों को दिये जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही समस्त पुलिस अधीक्षकों को एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त कर मर्ग प्रकरणों में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़  अभिषेक मीना, अति.पुलिस अधीक्षक(यातायात)  महेश्वर नाग, पु.अनु.अधि. धरमजयगढ़/न.पु.अधी. रायगढ़  दीपक मिश्रा, पु.अनु.अधि. सारंगढ़  प्रभात पटेल, पु.अनु.अधि. खरसिया  निमिषा पाण्डेय, उ.पु.अधी. (अजाक)  बेनेडिक्ट मिंज सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनएच में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी मस्तूरी पुलिस के हत्थे चढ़े
Next post नशामुक्ति से ही होगा बच्चों का भविष्य मजबूत : नामदेव
error: Content is protected !!