April 26, 2024

गोठन के नाम पर कांग्रेस सरकार ने किया 13 सौ करोड़ का घोटाला

च हुई तो बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा . डॉ. बांधी

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को खोखला करने की साजिश

बिलासपुर। प्रदेश भाजपा ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोठान योजना की पोल खोलने के लिए रविवार से प्रदेश व्यापी अभियान की शुरुआत हुई है। नाम दिया है चलबो गोठान खोलबो पोल। इसी अभियान के तहत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष डा.कृष्णमूर्ति बांधी ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ मस्तूरी के ग्राम कौडिया, महमंद, मानिकपुर धूमा के गोठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में अपने गोठान योजना को लेकर केवल भ्रम फैला रहे हैं।

नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी पर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये फूंक दिए। प्रदेश के हर जिले के हर क्षेत्र में बने हर एक गोठानों में 18 लाख से अधिक रुपये लगाकर गोठानों का निर्माण किया है किन्तु यहां गोवंश है, न चारा है। उन्होंने कहा कि यदि इन सब का मूल्यांकन किया जाए तो यह घोटाला लालू के चारा घोटाला से भी बड़ा है। पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में बने गोठान भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण है जहां न तो गाय है, न पानी, न चारा। कांग्रेस ने प्रदेश में 1300 करोड़ का चारा घोटाला जो किया वह जनता अब जान चुकी है।

उन्होंने कहा कि गोठान के नाम पर कांग्रेस फर्जीवाड़ा कर रही है। किन्तु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में घुमकर कांग्रेस सरकार के झुठे वादों की पोल खोलेगी। प्रदेश में गोठानों की हालात बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य राज्यों में जाकर चुनाव में गोठानों की बात करके वोट मांगते है किन्तु प्रदेश में हो रहे गौ हत्या के आंकड़े नहीं बतांते,। आज पशुओं के लिये चारा है, न पानी जिससे पशुओं की मृत्यु हो रही है। बांधी ने आगे कहा कि यदि भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को देखना है तो आप शहर गांव के मुख्य सड़कों पर जाकर देख सकते हैं जहां आपको सड़क पर भटकते हुए गोवंश दिख जाएंगे इस मौके जयराम नगर गतौरा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, महामंत्री श्याम पटेल, सतीश पाण्डेय सहित आई टी सेल के सदस्य सहित ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोटा में स्थानीय प्रत्याशी की मांग, जनपद सभापति कन्हैया गंधर्व चर्चा में
Next post पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कंचनपुर (कोटा विधानसभा) में लगाई जन चैपाल
error: Content is protected !!