April 27, 2024

iPhone 13 में मिलेंगे दमदार फीचर, हर मॉडल DSLR कैमरे से होगा लैस!


नई दिल्ली. iPhone 13 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. iPhone सीरिज अपने दमदार फीचर के लिए जाने जाते हैं. अब Sources की माने तो iPhone 13 में भी कई धांसू फीचर होंगे. जिसमें से सबसे ज्यादा फोन का कैमरा चर्चा का विषय बना हुआ है. आइये जानते है फोन के बारे में कुछ खास बातें.

DigiTimes की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएंगे. वर्तमान लाइनअप में, यह सुविधा केवल टॉप-एंड और सबसे महंगे आईफोन यानी iPhone 12 Pro Max तक ही सीमित है. खास बात यह है कि बेहतर इमेज स्टेबिलाइजेशन और बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए यह तकनीक अनिवार्य रूप से लेंस के बजाय कैमरे के सेंसर को स्थिर करती है.

ये टेक्नोलॉजी बेटर  इमेज स्टेबिलाइजेशन और इंप्रूव्ड फोटो क्वालिटी के लिए लेंस की जगह कैमरे के सेंसर को स्टेबिलाइज करती है. Apple ने अपनी वेबसाइट इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है कि अब तक टेक्नोलॉजी केवल DSLR कैमरों में मिलती थी.

iPhone 13 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

-iPhone 13 मॉडल के डिजाईन में कुछ मामूली से बदलाव किए गए हैं जबकि बाकि डिजाइन iPhone 12 जैसा ही है.
-iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स की संभावित कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से ज्यादा बड़ा रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है.
-iPhone 13 Pro में in-display fingerprint scanner और Face ID लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस होने वाला है.
-Apple के अपकमिंग स्मार्टफोन Apple A15 SoC प्रोसेसर से साथ आएंगे और ये iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Apple iMessage और WhatsApp को टक्कर देने के लिए Google जोड़ रहा नए फीचर
Next post फिल्म फाइनेंसर युसूफ लकड़ावाला को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप
error: Content is protected !!