May 10, 2024

IPL 2021 : आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बैठ गए Andre Russell, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स


चेन्नई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 18 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता की टीम एक समय 31 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रन जड़ कर जीत की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन 12वें ओवर में रसेल का दिल टूट गया जब वह सैम कुरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. दरअसल, 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम कुरेन ने आंद्रे रसेल को बोल्ड करते हुए वापस चेन्नई की तरफ मैच झुका दिया.

सीढ़ियों पर चुपचाप बैठ गए रसेल

आंद्रे रसेल जब आउट हुए तो कोलकाता का स्कोर 112 रन पर 6 विकेट था. आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जमाए. आउट होने के बाद आंद्रे रसेल का दिल टूट गया और वह ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चुपचाप बैठकर मैच देखने लगे. रसेल को ऐसे देख सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए.

दुखी दिखाई दिए आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल जबर्दस्त हिटिंग कर रहे थे, लेकिन वह सैम कुरेन की गेंद की लाइन को जज नहीं कर पाए. इस कारण यह विस्फोटक बल्लेबाज काफी दुखी दिखाई दिया. आउट होने के बाद जब रसेल ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तो उनके चहेरे पर निराशा के भाव साफ देखे जा सकते थे.

चेन्नई ने कोलकाता को रौंदा

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों के बाद दीपक चाहर (29 रन देकर चार विकेट) के कातिलाना स्पेल से कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस के नाबाद 95 रन और गायकवाड़ के 64 रन से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

काम नहीं आई कमिंस-रसेल की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स पैट कमिंस नाबाद 66 रन (34 गेंद, चार चौके, छह छक्के), आंद्रे रसेल की 54 रन (22 गेंद, तीन चौके और छह छक्के) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई. इस रोमांचक मैच में उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CSK vs KKR : IPL में MS Dhoni ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
Next post MS Dhoni ने मारा IPL 2021 का पहला छक्का, फैंस बोले- ‘माही मार रहा है’
error: Content is protected !!