April 28, 2024

ईशान किशन का खुलासा, बताई डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने के पीछे की कहानी


नई दिल्ली. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में ही धमाका कर दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन ठोक दिए. ईशान किशन (Ishan Kishan) की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

ईशान किशन ने किया धमाका

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंकाई गेंदबाज धनंजया डी सिल्वा की गेंद पर छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का आगाज किया. किशन ने सिर्फ 33 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर सभी को हैरान कर दिया.

पहली ही गेंद पर छक्के का खोला राज

ईशान किशन ने मैच के बाद लेग स्पिनर चहल को दिए इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने की असली वजह क्या थी? ईशान किशन ने बताया कि वह पहली गेंद पर छक्का लगाने का प्लान बनाकर गए थे. ईशान किशन ने कहा कि वह प्लान बनाकर गए थे कि चाहे कोई भी गेंदबाज हो और चाहे वह कैसी भी गेंद डाले, ईशान उस पर छक्का ही लगाएंगे.

‘कहकर गया था कि छक्का मारूंगा’

ईशान ने कहा, ’50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद समझ आ गया था कि विकेट से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलेगी, मैं टीम में साथियों से कहकर गया था कि चाहे जो भी गेंदबाज हो और चाहे जैसी भी गेंद हो मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा. चीजें मेरे हिसाब से थीं, मेरा जन्मदिन था, मैं डेब्यू कर रहा था.’

डेब्यू मैच में कोई दबाव नहीं

चहल ने ईशान किशन से पूछा कि क्या डेब्यू मैच को लेकर उन पर कोई दबाव था. इस पर ईशान ने कहा, ‘मुझे पता था कि मैं अच्छे टच में हूं. बॉल अच्छे से कनेक्ट हो रहा है, तो मैंने कुछ अलग नहीं सोचा कि मुझे गेम प्लान चेंज करना होगा. मुझे बस इतना था कि गेंद अगर मेरे रडार में होगी, तो मैं शॉट लगाऊंगा.’

ईशान ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर डेब्यू मैच में 42 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली. ईशान किशन की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. टी20 और वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वाले ईशान दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के आगे निकला श्रीलंका का दम

बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. भारत ने जवाब में 263 रनों का लक्ष्य 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने 59 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. दूसरा वनडे मैच मंगलवार 20 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ बवंडर मचाने से पहले क्या बोले द्रविड़? पृथ्वी शॉ ने खोला राज
Next post आज के ही दिन 1969 में भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया था
error: Content is protected !!