May 10, 2024

Rahul Vohra की मौत पर बोलीं Kishwer Merchant, ‘काश Sonu Sood तक पहुंच पाती उसकी आवाज’


नई दिल्ली. एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का हाल ही में कोविड-19 के चलते निधन हो गया. वह मरने से पहले सोशल मीडिया के जरिए अच्छे इलाज की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 35 वर्षीय राहुल ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. थिएटर आर्टिस्ट अरविंद गौर (Arvind Gaur) ने राहुल के निधन की खबर को कंफर्म किया था और अब राहुल के इस दुनिया से जाने के बाद यूं इलाज के अभाव में हुई उसकी मौत पर लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी हैं.

काश सोनू सूद तक पहुंच पाती आवाज
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने राहुल के निधन पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. किश्वर ने कहा है कि काश राहुल की आवाज सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंच जाती. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘काश उसका मैसेज सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंच गया होता… चीजें शायद तब अलग होतीं.’ किश्वर ने लिखा कि वह राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हैं.

मरने से पहले लिखी फेसबुक पोस्ट
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस किश्वर (Kishwer Merchant) ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को भी टैग किया है. उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि राहुल की आवाज सोनू सूद (Sonu Sood) तक नहीं पहुंच सकी. मालूम हो कि निधन से पहले राहुल वोहरा (Rahul Vohra) ने एक फेसबुक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उन्हें भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था. राहुल की ये पोस्ट अब जमकर वायरल हो रही है और लोग अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर रहे हैं.

क्यों लिया गया सोनू सूद का नाम?
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पहले लॉकडाउन से ही लोगों की मदद करने में काफी आगे रहे हैं. उन्होंने पहले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में जी जान लगा दी थी. इसके बाद सोनू एक मसीहा के तौर पर उभरे थे और इसके बाद उन्होंने मदद का ये सिलसिला अभी तक जारी रखा है. सोनू के पास रोज लाखों की तादात में मदद के लिए अपील आती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post COVID 19 से जंग जीतने के लिए Vaccination ही एकमात्र उपाय, टॉप एक्सपर्ट Fauci की भारत को सलाह
Next post कोरोना काल में Amitabh Bachchan ने दिया 2 करोड़ का डोनेशन, जानिए कहां खर्च होंगे पैसे
error: Content is protected !!