May 3, 2024

BSNL के इस Plan के Benefits जानकर आप भी हो जाएंगे फैन

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के पास एक ऐसा प्लान है, जो Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) को टेंशन दे रहा है. BSNL कम कीमत वाले प्लान में जबरदस्त बेनिफिट्स दे रहा है. 2021 में Reliance Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. उसके बाद BSNL के प्लान किफायती हो गए. BSNL के इस प्लान में कम कीमत में ज्यादा डेटा मिलता है, इतना डेटा कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ऑफर नहीं करती है. आइए जानते हैं BSNL के 299 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलता है…

BSNL Rs 299 Prepaid Plan

BSNL यूजर्स को अपना 299 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिनों की कुल वैधता के साथ पेश करता है. इस प्लान के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और 100 SMS / दिन मिलता है. इस प्लान के साथ कोई अन्य लाभ नहीं दिया गया. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा इसकी वैलिडिटी है. यूजर्स को आज कई 30 दिनों के प्लान देखने को नहीं मिलते हैं.

एयरटेल 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 299 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करती है. यूजर्स को इस प्लान के साथ रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन मिलता है. इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में 28 दिनों के लिए एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक, अपोलो 24 |7 सर्किल, FASTag के साथ 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk म्यूजिक मुफ्त शामिल हैं.

Jio Rs 299 Prepaid Plan

Reliance Jio अपने 299 रुपये के प्रीपेड 2GB डेली डेटा के साथ पेश करता है, जो कि एयरटेल के प्लान की तुलना में यूजर्स को मिलने वाले डेटा से अधिक है. इस प्लान में वैलिडिटी 28 दिन की मिलती है. यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा मिलती है। इसमें कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल हैं – JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud.

Vodafone Idea Rs 299 Prepaid Plan

Vodafone Idea अपने 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ पेश करता है. इस प्लान की कुल वैधता भी 28 दिनों की है. यूजर्स को वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ-साथ वीआई मूवीज और टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के तहत यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2 हजार रुपये में मिल रहा Nokia का धाकड़ Smartphone, जानिए कहां और कैसे
Next post भुवनेश्वर ने South Africa के खिलाफ रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
error: Content is protected !!