May 8, 2024

लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया लायन मेलविन जोन्स का जन्मदिवस कार्यक्रम

बिलासपुर. क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक पिता लायन मेल्विन जोन्स का 144 वाँ जन्मदिवस दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच केक काटकर मनाया। अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा  एवं उपस्थित  लायंस सदस्यों ने फादर मेलविन जोन्स ( जन्म तारीख 13 जनवरी 1879 )  की तस्वीर पर  नमन कर उन्हें माल्यार्पण के पश्चात केक काटकर  144 वाँ जन्म दिवस मनाया। आज की तारीख में जन्म लिए युगपुरुष मेलविन जोन्स  ने  विश्व  की सबसे बड़ी बगैर वित्तीय  अनुदान  वाली अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल क्लब  की स्थापना 7 जून,1917  को किया था। वर्तमान में  यह संस्था विश्व के 210  देशों से भी अधिक  में मानव कल्याण सेवारत रहकर  विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।क्लब अध्यक्ष लायन डॉ पी के शर्मा, लायन डॉ. के. के.श्रीवास्तव, लायन सुबोध नेमा, लायन नरेंद्र चन्देल, लायन बी डी महन्त, डॉ राहुल जायसवाल, डॉ आर के यादव एवं अन्य श्रोतागण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये । सचिव लायन सरिता यादव ने फादर मेलविन जोन्स की तस्वीर को  माल्यार्पण कर प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य एक दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल
Next post लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!