April 28, 2024

मजीठिया ने बताया सीएम चन्नी और हनी का कनेक्शन! लगाए ये बड़े आरोप

चंडीगढ़. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उनके रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह हनी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हनी के घर से 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया. भूपेंद्र सिंह हनी कौन सा बिजनेस करते हैं जो उनके घर से इतना कैश मिला, उनकी हैसियत ही क्या है? भूपेंद्र सिंह हनी हर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद रहता था. चन्नी और हनी एक ही हैं. चन्नी का मतलब हनी और हनी का मतलब पैसा.

बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इलाके चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन जारी है. बड़ी मात्रा में पैसा देश से बाहर भेजा जा रहा है. सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह हनी के घर से 10 करोड़ रुपये कैश, 55 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल, 12 लाख रुपये की रॉलेक्स घड़ी और 21 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है. भूपेंद्र सिंह हनी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की साली का बेटा है, बस ये उसकी पहचान है. सीएम चन्नी के बेटे की शादी में भी सारे पैसे हनी ने लगाए थे.

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पूछा कि आखिर कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र सिंह हनी पर इतनी मेहरबान क्यों है? भूपेंद्र सिंह हनी को सिक्योरिटी क्यों दी गई? एके पांडे ने सीएम चन्नी की सुरक्षा में से भूपेंद्र सिंह हनी को सुरक्षा दी. हनी कमाऊ पूत है इसलिए उसे लाल बत्ती वाली गाड़ी दी गई. कमांडोज दिए गए. कांग्रेस हनी को बचा क्यों रही है? चन्नी, हनी को क्यों बचा रहे हैं? गणतंत्र दिवस पर भूपेंद्र सिंह हनी को सम्मानित करवाया गया. हर सरकारी प्रोग्राम में हनी जाता था.

बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि राकेश चौधरी वो है जो गैरकानूनी माइनिंग करता है. वो Environmental Clearance भी नहीं लेता है. ये गुंडा टैक्स वसूलते हैं. पुलिस अफसरों के तबादले करवाते हैं जो इनके इशारे पर काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, 15 डिब्बे पटरी से उतरे; 10 ट्रेनें रद्द12 के रूट बदले
Next post खुद को UP कांग्रेस का चेहरा बताने वाली प्रियंका वाड्रा बयान से पलटीं, बोलीं- चिढ़ कर कह दिया था
error: Content is protected !!