May 9, 2024

मास्टर ऑफ कुंगफू और एशिया के स्ट्रांगेस्ट आज मावली मेला में होंगे शामिल

नारायणपुर. देश के सबसे अधिक लोकप्रिय मास्टर ऑफ कुंगफू मिस्टर दिलीप कुमार आज शाम मावली मेला, नारायणपुर में शामिल होकर सेल्फ डिफेंस के गुर बताएंगे, मास्टर ऑफ कुंगफू अभी कुछ दिनों से नारायणपुर के महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। बिलासपुर में जन्मे पले बढ़े मिस्टर दिलीप कुमार वर्ष 2002 से निरंतर देश विदेश के सशस्त्र बल और सेना के जवानों सहित युवा, महिलाओं और स्टूडेंट्स को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं।

दिलीप कुमार अपने ऊपर भारी वाहन 407 को चलवा सकते हैं, पीठ के नीचे किले लगे प्लेट रखकर अपने ऊपर बाइक चलवा सकते हैं, 200 से अधिक निक्कल डिप्स मारने के साथ ही लगभग 2क्विंटल वजनी व्यक्ति को अपने पीठ में खड़ा करके डिप्स मार सकते हैं।

एशिया के स्ट्रांगेस्ट मेन मनोज चोपड़ा भी आज मावली मेला स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपने ताकत से लोगों को रूबरू कराएंगे, 193 किलो वजन के मनोज चोपड़ा रायपुर के निवासी हैं इनका जन्म और शिक्षा रायपुर में ही हुआ है, वे लंबे अरसे आए एशिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति का खिताब अपने नाम  किये हुए हैं।

श्री चोपड़ा कार को पलट सकते हैं, लोहे के तवे को रोटी की तरह रोल कर सकते हैं, हवाई जहाज को खींच देते हैं, गर्म पानी के थैली को हवा से फुलाकर फोड़ सकते हैं, लगभग 1000 पेज के पुस्तक को एक साथ फाड़ सकते हैं और कार के नम्बर प्लेट को फाड़ने सहित ताकत वाले अनेकों काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs ENG: Virat Kohli फिर हुए जीरो पर आउट, उत्तराखंड पुलिस ने ये कहकर लिए मजे
Next post सन्ध्या दिनेश शर्मा बनी विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष
error: Content is protected !!