May 9, 2024

बहतराई अटल आवास का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर, लोगों ने सुनाई दर्जनों समस्या, दिए निराकरण के निर्देश


बिलासपुर. पानी की समस्या व अन्य सुविधाओं के लिए वार्ड क्रमांक 49 अटल आवास के वासियों ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुँच कर महापौर को अपनी तमाम समस्याएं बताई थीं। जिसके बाद शनिवार को महापौर रामशरण यादव ने बहतराई अटल आवास पहुँच कर वहां लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनीं।  वहां पानी की भीषण समस्या को देखते हुए महापौर ने तत्काल पानी की सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं अन्य सुविधाओं के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए लोगो से राय मशवरा किया। इस दौरान महापौर ने पानी की पाईप लाईन टूटी पाई। वहीं आप और श्री यादव ने देखा कि वहां लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए पूर्व में जो 3 बोर कराया जाए थे वह सभी पूरी तरह सूख चुके हैं।महापौर ने इनके स्थान पर दूसरी जगह बोरिंग करा कर कॉलोनी के रहवासियों को तत्काल पानी उपलब्ध कराने कहा है। इसके साथ ही अटल आवास के मकान की खिड़कियां, दरवाजे भी गायब मिले, रात को रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी।यह देख महापौर श्री रामशरण यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को अटल आवास के लोगो के द्बारा बताई गई सभी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। अटल आवास के निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला एवं कार्यपालन अभियंता पी.के पंचायती, सहायक अभियंता एस.के माणिक, एवं जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन, वार्ड पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा, व अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्राम पंचायत भैंसाझार में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
Next post VIDEO : अरपा में फेंका जा रहा प्लास्टिक का कचरा, निगम ने सख्ती नहीं बरती तो ढेरों प्लास्टिक से प्रदूषित हो सकती है अरपा
error: Content is protected !!