May 28, 2024

महापौर कप T20क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 : आधारशिला प्राइम अकैडमी बनी महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता

बिलासपुर. आज राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर कप टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आधारशिला प्राइम अकैडमी वर्सेस secrsa बिलासपुर रेलवे के मध्य हुआ।आज रविवार के दिन स्थानीय राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खिताबी मुकाबला आधारशिला क्रिकेट अकादमी ने जीता जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए secrsa रेलवे बिलासपुर को रोमांचक मैच में हराया पूरे मैच में दर्शकों की उपस्थिति लगातार बनी रहे और इस मैच में छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी   एवं अन्य राज्यों के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों ने शिरकत की और अपने शानदार खेल का नमूना पेश किया।
सुबह जब आज मैच प्रारंभ हुआ बिलासपुर रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और इस टॉस को बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री राम शरण यादव और नगर निगम सभापति श्री शेख नसरुद्दीन ने संपन्न कराय।वही पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंकज शर्मा महामंत्री प्रदेश कांग्रेस, महापौर श्री राम शरण यादव नगर निगम सभापति शेख  निगम के आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री मुकुल तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान मंचासीन रहे। और उन्होंने फाइनल में विजयी  खिलाड़ी एवं खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण किया साथ ही साथ अपने उद्बोधन में उन सभी की हौसला अफजाई की तथा आयोजन समिति एवं क्रिकेट संघ बिलासपुर के सदस्यों को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया।
आधारशिला क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए जिसमें उनके प्रमुख स्कोरर रहे विशाल सिंह कुशवाह जिन्होंने 38 रन शानदार बल्लेबाजी करते हुए बनाएं ऋषभ तिवारी ने 33 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी की बात की जाए तो रेलवे की ओर से सफल गेंदबाज शिवम सिंह और मोहित राज रहे तीनों ने दो-दो विकेट लिए। जब रेलवे की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो प्रारंभ में ऐसा लग रहा था कि रेलवे  आसानी से यह मैच जीतकर ले जाएगी। लेकिन आधारशिला क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग प्रदर्शन करते हुए उन्हें 169 रनों के स्कोर पर रोक दिया और इस खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया रेलवे की तरफ से सफल बल्लेबाज रहे पवन  थे जिन्होंने 34 रनों का योगदान दिया शिवम चौधरी जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जिताने में सफल नहीं रहे। और 33 रनों का योगदान दिया। आधारशिला की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 2 विकेट और अभी उदय सिंह ने दो विकेट लिए और शानदार गेंदबाजी के कारण हरप्रीत भाटिया को पुनः एक बार फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मोहित राज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार  दिया गया
बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार आधारशिला के विशाल सिंह को दिया गया एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार रेलवे बिलासपुर के अमित मिश्रा को दिया गया। इसके साथ ही आयोजन समिति के द्वारा अन्य कई पुरस्कार भी प्रदान किया गया जिसमें मैन ऑफ द सीरीज को रेसिंग साइकिल तेज गेंदबाज को स्पाइक शूज एंड  बल्लेबाज को एक बल्ला  आयोजन समिति की ओर से ओर से प्रदान किया गया आज मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल, क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह, ओपी यादव, फिरोज अली, प्रवीण कुमार, शैलेश सैमुअल, शेख अल्फाज, आलोक शर्मा, प्रिंस टुटेजा, विनय गायकवाड, अनूप चड्डा, कप्तान खान, कमल सिंह, राहुल शुक्ला, निक्कू भंडारी, शंकर चतुर्वेदी, गुल्लू ताम्रकार, धर्मेंद्र देवांगन, राकेश शर्मा, अशोक भंडारी, महेश दुबे, धर्मेश शर्मा और राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईजी रतनलाल डांगी का युवाओं के नाम खुला पत्र
Next post नवधा भक्ति करता है छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान में वृद्धि : त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!