May 2, 2024

लॉन्च हुआ Motorola का गजब फोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली. मोटोरोला (Motorola) ने चोरी-छिपे मोटो जी52 (Moto G52) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. Moto G52 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G51 5G के समान है. इसमें एक OLED पैनल है जिसमें सामने की तरफ एक केंद्र में स्थित पंच-होल है और इसके बैक पैनल में एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है. G52 मिड-रेंजर 90Hz OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिपसेट और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी प्रमुख सुविधाएं प्रदान करता है. आइए जानते हैं Moto G52 की कीमत और फीचर्स…

Motorola Moto G52 Price And Availability

249 यूरो (करीब 21 हजार रुपये) की कीमत वाला Moto G52 आने वाले हफ्तों में कुछ यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध होगा. यह स्पष्ट नहीं है कि यूरोप के बाहर के अन्य बाजारों में G52 प्राप्त होगा.

Moto G52 Specifications And Features

Moto G52 में 6.6-इंच का OLED पैनल है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट जेनरेट करता है. यह 402ppi पिक्सेल डेंसिटी और DCI-P3 कलर गैमिट ​​का भी समर्थन करता है. G52 Android 12 OS के नियर-स्टॉक वर्जन पर चलता है, जिसे Motorola के My UX के साथ कस्टमाइज किया गया है.

Motorola Moto G52 Camera

Moto G52 में सेल्फी लेने के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और बोकेह शॉट्स के लिए डेप्थ हेल्पर है. G52 में डुअल स्पीकर हैं जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं.

Motorola Moto G52 Battery

G52 स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 4 जीबी / 6 जीबी रैम द्वारा संचालित है. यह 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी है जो Motorola की 30W TurboPower 30 तकनीक को सपोर्ट करती है. इसमें IP52 रेटेड वाटर-रेपेलेंट चेसिस है जिसका वजन लगभग 169 ग्राम है. डिवाइस की मोटाई 7.99mm है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये हैं प्रेग्नेंट होने के 6 शुरुआती लक्षण, शरीर में दिखने लगते हैं बदलाव
Next post 1500 रुपये में मिल रहा Redmi का 5G फोन
error: Content is protected !!