May 10, 2024

प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में रात्रि को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक व्यापार के लिए दी गई छूट व्यापार विहार के व्यापारियों को मंजूर नहीं

File Photo

बिलासपुर. अभी अभी जानकारी मिली है कि व्यापार विहार में हुई व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक दुकान खोलने और व्यापार करने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई छूट के समय को पूरी तरह अव्यावहारिक और असुरक्षित कहां जा रहा है। बिलासपुर में यह पहला मौका है जब व्यापारियों को इस तरह लगभग आधी रात से लेकर सुबह 5:00 बजे तक व्यापार करने के लिए प्रशासन के द्वारा कहा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि रात को दुकानें खोलकर व्यापार विहार में व्यवसाय करना किसी भी तरह से सुरक्षित और व्यावहारिक नहीं है। इसलिए व्यापारियों ने एकमत से प्रशासन द्वारा रात को दुकान खोलने के लिए दी गई छूट को नकार दिया है। व्यापारियों का साफ कहना है कि समय कोरोनावायरस लेकर पूरे शहर की तरह व्यापारियों के परिवारों में भी भय और दहशत का वातावरण है। ऐसे समय में व्यापारियों का रात के समय घर में ना रहना किसी भी तरह से व्यापारिक नहीं कहा जा सकता। वही रात को अगर माल धक्के की होलसेल दुकानें खुली रहती है तो पूरे जिले से कौन व्यापारी हैं जो रात को बिलासपुर आकर लेनदेन की पहल करें। और उनकी सुरक्षा कौन करेगा। उनका साफ कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे या दोपहर 12:00 बजे  तक का समय देता है तो वह इस दौरान अपनी दुकानें खोलकर व्यापार करने की बात पर सहमत हो सकते हैं। लेकिन प्रशासन के मौजूदा रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक दुकान खोलने के लिए दिए गए समय के प्रस्ताव पर कोई व्यापारी सहमत नहीं दिखे। लिहाजा व्यापारियों ने कहा कि वे रात को दुकाने नहीं खोलेंगे और 30 अप्रैल तक व्यापार विहार की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। और यदि प्रशासन इस बीच व्यापारियों की बातों पर गौर नहीं करता तब दुकानें बंद रखने का निर्णय और आगे तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संकटमोचन हनुमान जी, मानव जगत में आये संकट हरे यही प्रार्थना : डॉ. महंत
Next post मोबाइल फोन से पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित 62 जांबाज अधिकारियों कर्मचारियों से आईजी ने की बात और बढ़ाया उनका हौसला
error: Content is protected !!