April 26, 2024

अब Old Photos भी दे सकते हैं Expression. आ गई दिल छू लेने वाली Technology


नई दिल्ली. क्या कभी गुजर चुके लोगों की पुरानी फोटो मुस्कुरा सकती है? क्या दुनिया छोड़ कर जा चुके लोगों की फोटो पलक झपका सकती है? अगर ऐसा हो जाए तो शायद उनके आसपास रहने का अहसास जरूर होगा. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई है जो ये काम बखूबी कर सकती है. पूरी दुनिया में इस नई टेक्नोलॉजी की चर्चा होने लगी है.

Deep Nostalgia हुआ लॉन्च

टेक कंपनी MyHeritage ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Aritificial Intelligence) की मदद से एक खास एनिमेशन टेक्नोलॉजी ईजाद किया है. इस टेक्नोलॉजी का नाम Deep Nostalgia रखा गया है. इसकी मदद से किसी भी पुरानी तस्वीर को जीवंत किया जा सकता है.

क्या होता है Deep Nostalgia से?

कंपनी ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अब किसी भी पुरानी फोटो में जान डाली जा सकती है. MyHeritage साइट में जैसे ही आप कोई पुरानी फोटो अपलोड करते हैं ये तस्वीर थोड़ा मूवमेंट करती है. इसके अलावा फोटो में मौजूद व्यक्ति पलक झपकाने लगता है. साथ ही कुछ लोग फोटो में मुस्कुरा भी देते हैं.

प्राइवेसी का रखा जाता है खास ख्याल

कंपनी ने अपनी वेबसाइट में साफ लिखा है कि यहां प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है. यूजर्स का डेटा थर्ड पार्टी को नहीं बेचा जाता. इसके अलावा अगर साइट पर कोई पुरानी फोटो तकनीकी कारणों से अपलोड नहीं होता है तो उसे सिस्टम अपने आप डिलीट कर देता है.

बताते चलें कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी एक ऐसी टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराया है जो गुजरे लोगों से बातचीत करने का मौका देता है. माइक्रोसॉफ्ट की इस पेटेंटेड टेक्नोलॉजी में भी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मरे हुए व्यक्ति की सोशल मीडिया प्रोफाइल अपलोड की जाती है. नया ऐप मृतक के सभी डेटा को एनालाइज करके यूजर्स के साथ बातचीत कर सकता है. मौजूदा डेटा की मदद से मृतक सवालों के जवाब भी दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बहुत जल्द आएगा Apple का 8 Inch Display वाला iPhone, इसके डिजाइन की खूब हो रही है चर्चा
Next post SpaceX का Rocket टेस्ट फ्लाइट में हुआ क्रैश, Soft Landing से ठीक पहले धमाके के साथ लगी आग
error: Content is protected !!