May 8, 2024

एनएसयूआई ने पोस्टकार्ड अभियान किया लांच

बिलासपुर. विधानसभा में पारित हुए आरक्षण बिल को राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने पर आज एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी द्वारा  प्रेस वार्ता की गई जिसमें राज्यपाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी के साथ मिलकर राजनीति करने का आरोप लगाया साथी पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई। NSUI मुंगेली जिला अध्यक्ष मितेश चंद्राकर ने कहा कि हमारी सरकार ने सर्व समाज के हितों के लिये एक आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित करवा कर राजभवन भेजा है। 2 दिसंबर से यह विधेयक राजभवन में लंबित है इस विधेयक में एसटी 32 प्रतिशत, एससी 13 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस 4 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। इस विधेयक को राजभवन गये आज 28 दिन हो गया है।भाजपा के इशारे पर राज्यपाल महोदया आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि NSUI आरक्षित वर्ग के छात्रों बेरोजगार युवाओं की आवाज को राजभवन तक सीधे पहुंचाने के लिये सेतु का काम करेगी। इसलिए आज हम इस पोस्ट कार्ड अभियान को लांच कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों के बाहर हम “छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र” खोलेंगे। जहां पर प्रदेश के छात्र- युवा राज्यपाल जी के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए पोस्ट कार्ड लिखेंगे, शहरों, कस्बों से युवा राजभवन राज्यपाल को पत्र भेजेंगे जिसमें शीघ्र आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह है जिन्हें हम संग्रहित कर डाक खाने के माध्यम से राजभवन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
आगामी 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में आयोजित जन अधिकार महारैली से पहले हम इस माध्यम से राज्यपाल महोदया को आग्रह करना चाहते हैं कि प्रदेश के भविष्य को देखें, भाजपा के इशारे पर काम न करें। आरक्षण विधेयक पर राज्य के युवाओं के भविष्य को देखते हुए तत्काल हस्ताक्षर करें। अगर छात्र-युवाओं के आग्रह की अनदेखी की गयी तो 3 जनवरी को रायपुर की सड़कों पर ऊर्जा और उद्घोषों का संचार देखने को मिलेगा। प्रदेश के युवा जन अधिकार रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और इस प्रेस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल नवरंग जिला महासचिव सोनू मनहर. अंसफ अली जिला सचिव जायकीचंद बंजारे सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हत्या करने वाले आरोपीगण को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड
Next post स्वयंसेवकों ने हरियाणा में पंथी नृत्य कर गुरू घासीदास बाबा का दिया संदेश
error: Content is protected !!