April 26, 2024

Omicron ने New Zealand की PM Jacinda Ardern की शादी पर लगाया ग्रहण, कैंसिल करना पड़ा विवाह

वेलिंगटन. कोरोना वायरस (Coronavirus) और उसके नए वैरिएंट Omicron के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. इस बीच Omicron ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की शादी (Jacinda Ardern’s Wedding) पर ग्रहण लगा दिया है. न्यूजीलैंड में Omicron के बढ़ते मामलों और इसकी वजह से लागू प्रतिबंधों के बीच प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने अपनी शादी को टाल दिया है.

प्रधानमंत्री ने अपनी शादी को टाल दिया

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैंने अपनी शादी को टाल दिया है. अगर किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है तो मेरी हमदर्दी उसके साथ है. हालांकि प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ये नहीं बताया कि वो आगे कब शादी करेंगी?

Omicron प्रतिबंधों की वजह से पीएम की शादी हुई कैंसिल

जब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से पूछा गया कि Omicron की वजह से आपकी शादी कैंसिल हो गई, इसपर आप क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘यही जिंदगी है.’

शादी कैंसिल होने पर क्या बोलीं प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैं दूसरों से अलग नहीं हूं. न्यूजीलैंड में ऐसे हजारों लोग रहते हैं जिनकी जिंदगी पर महामारी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है. इसमें सबसे बुरी बात ये है कि जिन लोगों को हम प्यार करते हैं उनके बीमार होने पर हम उनके साथ नहीं रह पाते हैं.

गौरतलब है कि Omicron के बढ़ते मामलों के मद्देनजर न्यूजीलैंड में कड़े प्रतिबंध लागू हैं. सरकार ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. रेस्टोरेंट, बार, शादी या किसी अन्य समारोह में सिर्फ 100 लोग एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं. अगर सभी लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं ली है तो एक जगह केवल 25 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, PM मोदी करेंगे उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
Next post फ़िल्म शशांक का ट्रेलर रिलीज
error: Content is protected !!