May 10, 2024

भूपेश सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस भवन में सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

बिलासपुर. शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने आज छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस भवन में  निगम सफाई कर्मियों का साल ओढ़कर सम्मान किया ,   नगर निगम से 100 सफाई कर्मचारियों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था ,जिसमे 50 महिला और 50 पुरुष थे , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर राम शरण यादव ,अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर और पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सफाई कर्मचारियों को साल ओढ़कर सम्मानित किया , अभय नारायण राह, रविन्द्र सिंह,प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर, राजेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, ऋषि पंदह, सीताराम जायसवाल,मनीष गडवाल,बजरंग बंजारे, रामप्रसाद साहू, सुभाष ठाकुर,जाबेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, काशी रात्रे,अजय यादव, सहित शहज़ादी कुरैशी, शिल्पी तिवारी,रीता मजूमदार,सीमा घृटेश, सरिता शर्मा,अनुराधा राव, अन्नपूर्णा ध्रुव ,शुभ लक्ष्मी सिंह, रामचन्द्र क्षत्री आदि ने  सफाई कर्मियों के पास जाकर साल ओढ़कर सम्मानित किया ।   इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि  सफाई कर्मी कठिन मेहनत कर , ठंड ,बरसात ,गर्मी में सुबह से ही शहर को स्वस्छ ,साफ ,सुंदर रखते है ,कोरोना काल मे जब परिजन अपने लोगो से दूरी बनाते थे ऐसे परिस्थिति में भी हमारे सफाई कर्मी भाई-बहन  अपनी जीवन के बिना परवाह किये शवो का अंतिम संस्कार करते रहे , आज सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर  संगठन और सरकार की मंशा के अनुरूप आप सभी को सम्मानित करते हुए हम सब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है , अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए अच्छा काम किया है ,उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है ,कोरोना काल मे भी उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही ,जबकि पूरे देश मे लोग भूख-प्यास और बीमारी से मर रहे थे,  पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि  सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य और कर्ज माफी कर बड़ी सौगात दी, कई फसलो को समर्थन मूल्य में क्रय कर रही है ,बिजली बिल हाफ, टैक्स हाफ, शहरी क्षेत्रों में 5 डिसमिल जमीन की भी रजिस्ट्री होने लगी, तेंदू पत्ता संग्रह कर्ताओ को भी  मूल्य वृद्धि का लाभ मिला, भूमिहीन कृषि मजूदरो को सात हजार प्रति वर्ष लाभ ,आदिवासियों को वन भूमि पट्टा दिया गया , महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भूपेश सरकार ने बिलासपुर शहर के विकास के लिए अनेक कार्य किये ,अरपा प्रोजेक्ट के माध्यम से अरपा नदी पर दो बैराज,दोनो ओर 4 लेन की सड़कें, बनाकर शहर को पानी संकट से उबरा जा रहा है जबकि पूर्व मंत्री ने शहरवासियों को टेम्स नदी को सागबाग दिखाकर केवल चुनाव जीता, भूपेश सरकार ने कमजोर तबके के छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आत्मानन्द स्कूल खोला, स्वास्थ्य सेवा में सुधार करते हुए 250 बेड की हास्पिटल, मोहल्ला क्लिनिक ,हॉट बाजार, 20 लाख रुपये तक खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना  के तहत इलाज की सुविधा,आयुष्मान कार्ड में 5 लाख की सुविधा जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाए संचालित है जिसका लाभ गरीब जनता को सीधा मिल रहा है , ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, छत्तीसगढ़ योग सदस्य रविंद सिंह, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व महापौर राजेश पांडेय नेभी अपना विचार रखा ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, योग सदस्य रविन्द्र सिंह, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नजीरुद्दीन,अरपा बेसिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,राजेश पांडेय,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह,जगदीश कौशिक ,जावीद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, राजेश जायसवाल,सीमा घृटेश, शहज़ादी कुरैशी,सीताराम जायसवाल,बजरंग बंजारे, मनीष गडवाल,  शेख असलम,रामप्रसाद साहू,सुभाष ठाकुर,अज़रा खान, काशी रात्रे, सरिता शर्मा, शिल्पी तिवारी,रीता मजूमदार,अनुराधा राव, सीमा सोनी,अन्नपूर्णा ध्रुव,अशोक भंडारी,राम दुलारे,रजक,चन्द्रहास केशरवानी,रामचन्द्र क्षत्री,अनिल पांडेय, मोहम्मद शमशेर,अजय काले,प्रखर सोनी,दिनेश सुयवंशी,कामता यादव,कमल गुप्ता रूपेश रोहिदास,करम गोरख,राजकुमार बंजारे,राजेश ताम्रकार, हेरि डेनिएल,रेखेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रतनपुर के प्राचीन तालाबों का जीर्णोद्धार भी प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा : प्रदीप शर्मा
Next post अनियमित कर्मचारी महासंघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर नेहरु चौक में किया विरोध प्रदर्शन
error: Content is protected !!