February 19, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र में अपना एक तरफा माहौल, त्रिलोक- स्मृति का धुआंधार प्रचार

बिलासपुर.  जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता जनसेवक श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में सुनीता हृदय कश्यप एवं जिला पंचायत क्रमांक 3 में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति त्रिलोक के लिए दर्जनों सभाएं मीटिंग कर जन समर्थन प्राप्त किया, इसी कड़ी में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के उम्मीदवार वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास भी दर्जनो ग्राम पहुंची और वहां पर जन समर्थन हासिल किया, इस दौरान पूरे क्षेत्र में एक तरफा वातावरण निर्मित हुआ है, त्रिलोक श्रीवास दंपति जहां प्रचार में जा रहे हैं वहां सैकड़ो लोग सभी जाति वर्ग के उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए स्वयं से उन्हें जिताने के लिए संकल्पित हो रहे हैं, पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में एक तरफा माहौल निर्मित हुआ है, जो उन्हें जीत की और बढ़ा रहा है ,इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता कांग्रेस जन एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईपीएस 2025 – सतत विद्युत उत्पादन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता
Next post उद्योगों से भू-भाटक एवं संधारण शुल्क की बकाया राशि करोड़ों में
error: Content is protected !!