May 10, 2024

भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के लिये न्याय की बहार

रायपुर. कांग्रेस ने सियान श्रमिक न्याय योजना और कर्मचारियों के डी.ए. बढ़ाने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिये न्याय की बयार चल रही है। राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना में कृषि मजदूरों को 7000 रू. वार्षिक सहायता देने के फैसले के बाद वृद्ध श्रमिकों को एकमुश्त 10 हजार की सहायता देने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया छत्तीसगढ़ की सरकार की प्राथमिकता में वंचित वर्ग और समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों की उन्नति प्रमुख है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना जैसी योजनाएं गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। ई-रिक्शा में महिलाओं को 1 लाख अनुदान, नोनी सशक्तिकरण में 3 वर्ष की वृद्धि से प्रदेश में गरीब वर्ग के लिये प्रगति के नये रास्ते खुल गये। मुख्यमंत्री मितान योजना से सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से 13 नागरिक सेवायें मिल सकेंगी। इन योजनाओं से लोगों की आर्थिक परिस्थितियां सुधर रही हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था और भी मजबूत हो रही है। भाजपा सरकार ने अगर 15 साल के राज में भूपेश सरकार की तरह गांव, गरीब, किसान के बारे में सोचा होता तो आज प्रदेश की स्थिति और भी अच्छी होती। भाजपा ने 15 साल तक निर्माण कार्यों में कमीशन खोरी करके उसे ही विकास बताया, मगर भूपेश सरकार के विकास का मॉडल यह है कि गरीबों के जेब में पैसा कैसे जाए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे हो। भूपेश सरकार के विकास का मॉडल प्रदेश की सूरत बदल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्तरपुस्तिका जमा करने के बाद भी विद्यार्थी हो गये अनुपस्थित, छात्रों ने परीक्षा प्रभारी से की मुलाकात
Next post भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये तो बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत था आज 0.6 प्रतिशत
error: Content is protected !!