May 31, 2024

अब तक 1 लाख 17 हजार मैट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी : बैजनाथ चंद्राकर

बिलासपुर. पूरे प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है वहीं अब बड़ी संख्या में किसान अपनी धान को लेकर मंडियों तक पहुंच रहे है।प्रदेश में 2500 रुपए में समर्थन मूल्य के साथ खरीदी की जा रही है वहीं अब तक सरकार द्वारा 1 लाख 17 हजार मैट्रिक टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है। वही व्यवस्थाओं को लेकर भी लगातार मीटिंग और निरीक्षण का दौर चल रहा है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस बार 110 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आज मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में की जा रही धान खरीदी पर जानकारी दी। बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं वही 2500 में धान खरीदी के निर्णय के बाद किसानों के चेहरे में खुशहाली देखते ही बन रही है। इसके साथ ही किसानों का रजिस्ट्रेशन भी लगातार बढ़ता जा रहा है पहले के मुकाबले इस बार किसानों की प्रदेश में बढ़ोतरी हुई है 25 लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है और उनसे धान खरीदी का दौर भी शुरू हो चुका है। दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों से धान खरीदने का कार्य किया जा रहा है वहीं अब तक 1 लाख 17 हजार मैट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है वहीं इसके एवज में करोड़ों रुपए की राशि उनके खातों में जमा की जा चुकी है। खरीदी और उसके रखरखाव और उठाओ की बेहतरी के लिए लगातार निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पदयात्रा कर राज्य शासन की उपलब्धि व केंद्र सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाएगे : राजू यादव
Next post धरमलाल कौशिक ने ग्राम कोरमी बाडीपारा में किया 1 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन
error: Content is protected !!