May 10, 2024

भूविस्थापित किसानों की पंचायत आज बांकी मोंगरा में, समस्याओं पर संघर्ष की बनेगी रूपरेखा

कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा के बैनर तले कल 30 जून को बांकीमोंगरा में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के भूविस्थापित किसानों एवं विस्थापन प्रभावित गांवों की पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25 गांवों के किसान हिस्सा लेंगे।  छग किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सचिव प्रशांत झा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पंचायत के आयोजन के लिए किसान सभा कार्यकर्ताओं प्रताप दास, नंदलाल कंवर  दीपक साहू, सत्रुहन दास, लखपत दास, अर्जुन दास, गणेश चौहान, सावित्री चौहान, रमा, सुराज सिंह कंवर, नवल सिंह कंवर, बृजपाल कंवर, बैशाखू राम चौहान, रामायण सिंह कंवर,  रामेश्वर सिंह कंवर आदि ने सुराकछार बस्ती, रोहिना, मडवाढ़ोढा, बांकी बस्ती सहित कई गांवों में बैठकें की हैं। इस पंचायत में लगभग 25 गांवों के विस्थापन प्रभावित हिस्सा लेंगे।

किसान सभा नेताओं ने कहा कि 50-60 सालों बाद भी एसईसीएल प्रभवित गांवों लोग में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, स्वास्थ्य, स्ट्रीट लाईट जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पूर्व में एसईसीएल ने कौड़ियों के मोल जरूरत से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण कर लिया है, जिस पर आज भी किसान भौतिक रूप से काबिज है। अब इस जमीन से उन्हें बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह जमीन मूल खातेदार किसानों को वापस किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भू-विस्थापित किसानों की इस पंचायत में डि-पिल्लारिंग के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने और जमीन को खेती योग्य बनाने, जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से खनन प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने, भू-विस्थापित परिवारों को भू विस्थापित प्रमाण पत्र देने की मांग, बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार देने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोटर सायकल से ही अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित गांव इरकभट्ठी और कच्चापाल पहुंचे एसपी मोहित गर्ग
Next post प्रशासनिक बाधाओं को लांघकर सीबीए दल पहुंचा सारकेगुड़ा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!