May 9, 2024

50 हजार के इमारती लकड़ी के साथ पिकअप हुआ जप्त

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर  वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मानपुर के करीब वनोपज साल प्रजाति का बोटा 7  नग मोटा साइज का लोड करके जा जा रहा.  पिकअप चालक ने वाहन को रास्ते में खड़ा कर हुआ फरार. दरअसल बलरामपुर वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के निर्देशानुसार व संयुक्त वनमंडलाधिकारी श्याम सिंह देव  के मार्गदर्शन एवं वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी  अशोक तिवारी के नेतृत्व में संगठित वन अपराध के रोकथाम के लिए सघन मुहिम लगातार चलाई जा रही है. जिसका परिणाम है कि वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में वनों से जुड़े संगठित अपराध में कमी आई है वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक तिवारी वन अमला  के साथ साथ खुद भी वन परिक्षेत्र का लगातार गश्त करते रहते हैं. महुआ का सीजन होने के कारण संगठित वन अपराध का संभावना बढ़ जाता  है. इस वजह से इन दिनों रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है. रात्रि गश्त पर निकले अशोक तिवारी ने संदिग्ध गति से जा रही पिकअप पिक अप का पीछा किया तो वाहन चालक के द्वारा पिकअप वाहन को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. वन अमला की टीम के द्वारा जब वाहन की जांच की गई तो उसमें इमारती लकड़ी बरामद हुआ. जिसे पिकअप वाहन क्रमांक UP- 64 T 5651 को जप्त कर राजसात की कारवाही करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर में पेश किया गया. इस कार्यवाही में वनपाल सुरेश प्रसाद यादव वनरक्षक संजय श्रीवास्तव सतीश कुमार व अन्य स्टाफ शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सजा
Next post मुस्लिम समाज के होनहार बच्चों का इस्तेकबाल प्रोग्राम बैजनाथपारा मुस्लिम हॉल में हुआ संपन्न
error: Content is protected !!