May 8, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रेलवे गोल्फ ग्राउंड में महाप्रबंधक एवं अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया


बिलासपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने एवं चेतना जागृत करने के लिये रेलवे गोल्फ ग्राउंड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  वृक्षरोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ हुई जिसमें कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अलग-अलग समय पर गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्रीमती इन्दिरा बनर्जी, अध्यक्षा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेक्रो), प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी विभाग प्रमुख एवं मुख्यालय व बिलासपुर मण्डल के अधिकारीगण तथा सेक्रो की सदस्यों ने बड़ी संख्या में  फलदार तथा पर्यावरण हेतु अनूकुल वृक्षों का रोपण किया । रेलवे आरम्भ से ही एक जागरूक संगठन की तरह पर्यवारण संरक्षण मे अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाने का प्रयास करता रहा है। पर्यावरण संरक्षण तथा वातावरण को और अधिक हरा- भरा रखने हेतु रेलवे के इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण बिलासपुर स्थित रेलवे कालोनी की हरियाली में दिखाई देती है। अभी-अभी समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान भी सम्पूर्ण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 3.64 लाख वृक्ष रोपित किए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा को अनुराग सिंहदेव के बयान के लिए चिकित्सकों से माफी मांगनी चाहिए
Next post रामबांधा तालाब में जाल फैलाकर खुले आम निकाला जा रहा है मछली, किसी को शासन-प्रशासन का भय नहीं
error: Content is protected !!