April 28, 2024

आसनसोल में गरजे PM मोदी, कहा- अब तक के मतदान में खंड-खंड हुई TMC


आसनसोल. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पांचवें चरण का मतदान जारी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अगले दौर के चुनाव प्रचार के लिए आसनसोल (Asansol) में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा कि बंगाली नववर्ष के आने के बाद पहली बार आया हूं. नए साले में जल्द ही बीजेपी (BJP) की डबल इंजन की सरकार आने वाली है.

‘खंड खंड हुई TMC’
पीएम मोदी ने कहा, ‘चार चरणों के मतदान में, टीएमसी खंड खंड हो गई है. मां, माटी और मानुस की बात करनी वाली दीदी से बंगाल में गुंडाराज फैला दिया है. अवैध कोयला खनन का साम्राज फैला हुआ है. खनिजों को यहां काला माल कहा जाता है और वो किस किस तरह पहुंचता है वो सबको पता है.’

‘बंगाल में स्थापित होगा कानून का राज’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जायेगा. बीजेपी की सरकार में हर कोई अपना काम करेगा. टीएमसी के तोलाबाजों की घुसपैठ को जीरो कर दिया जायेगा. पुलिस और राज्य सरकार के सभी विभाग अपना अपना काम करेगें. बीजेपी का कार्यकर्त्ता आपके लिए हमेशा खड़ा रहेगा और जो खेला करने की कोशिश करेगा उसपर कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाही की जायेगी.’

दीदी ने विकास के नाम पर विश्वासघात किया: PM
पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘विकास और आपके बीच में दीदी दीवार बनकर खड़ी हो गईं. केंद्र सरकार ने जो काम किया तीन तलाक खत्म किया, किसानों की दोगुना आय पर काम किया तो दीदी दीवार बनकर खड़ी हो गई. किसान सम्मान निधि बंगाल के किसानों के नहीं मिलने दी गई.’

‘दीदी को अहंकार में हर कोई छोटा दिखता है’

पीएम ने कहा, ‘अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है. केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. मां गंगा (Ganga) की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Uttar Pradesh : कोरोना मरीज ने हेल्पलाइन से मदद मांगी, एग्जीक्यूटिव ने कहा- ‘जाओ मर जाओ’
Next post दिल्ली में लग सकता है Lockdown? सीएम Arvind Kejriwal ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग
error: Content is protected !!