April 30, 2024

भारत में असहाय हैं गरीब और अल्पसंख्यक : राहुल

अमेरिका /एजेंसी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘ठीक से एकजुट’ विपक्ष केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को हरा सकता है। सांता क्रूज में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सिलिकॉन वैली कैंपस में एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि आज भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। अपनी भारत जोड़ाे यात्रा एवं कर्नाटक में पार्टी की जीत का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘भाजपा के लिए एक वैकल्पिक दृष्टिकोण की जरूरत है।’

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका ‘एक उदाहरण हैं।’ ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ द्वारा आयोजित ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में राहुल ने कहा, ‘यदि आप मोदी जी को भगवान के साथ बैठा दें तो वह भगवान को समझाएंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है और भगवान भी हैरान परेशान हो जाएंगे कि यह मैंने क्या बनाया है।’ कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने राहुल के भाषण के दौरान नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डाक्टरी सलाह से दवाई लेने में ही है भलाई
Next post कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है : मोदी
error: Content is protected !!