May 8, 2024

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन

File Photo

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बिलासपुर डिस्ट्रिक द्वारा 26 से 31 जुलाई तक वर्चुवल / ऑनलाइन जिला स्तरीय तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि, जिला आयुक्त स्काउट, बिलासपुर जिला एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर मंडल,  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नेतृत्व में हो रहा है । इस शिविर में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, को मिला कर 105 प्रतिभागी भाग ले रहे है यह शिविर प्रतिवर्ष लगाया जाता है लेकिन कोरोना वाइरस को ध्यान में रखते हुए पिछल दो वर्ष से इसे वर्चुवल/ ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है शिविर में सभी स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर अपनी-अपनी जाँच में बढ़-चढ़ के भाग ले रहे है जैसे ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता,मानचित्र का ज्ञान ,प्राथमिक चिकिसा, गांठे, कैंप फायर, सरप्राइज एक्टिविटी ,फायर, लकड़ी के शिल्प चिन्ह  जैसे  विभिन्न प्रकार के विषयों की जाँच हो रही है, शिविर में 22- स्काउट विभाग और 11-गाइड विभाग  के जाँच कर्ता है, इस शिविर में सफल स्काउट्स गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय  में अपनी प्रतिभागी करने का मौका मिलेगा ।इस आयोजन को सफल बनाने में  जिला संगठन आयुक्त  स्काउट, जिला संगठन आयुक्त गाइड, जिला सचिव, शिविर संचालक स्काउट एवं शिविर संचालक गाइड और सभी वरिष्ठ एवं सहयोगी  जाँचकर्ता स्काउटर- गाइडर एवं सेवारत रोवर, रेंजर शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हावड़ा–साईनगर शिरडी- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में हुआ विस्तार
Next post भाजयुमो दर्री के कोषाध्यक्ष बने नितेश, ओम आनंद को मिला सोशल मीडिया का प्रभार
error: Content is protected !!