April 27, 2024

प्रमुख सचिव ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर का किया निरीक्षण


बिलासपुर.  स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज तारबाहर स्थित स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित विद्यालयों में शिक्षकों के चयन की प्रगति और कार्ययोजना पर प्राचार्यों व शिक्षकों से चर्चा एवं समीक्षा की।


डॉ. शुक्ला ने तारबाहर शाला में उपलब्ध संसाधनों, प्रयोगशाला, ग्रंथालय, कंप्यूटर कक्ष, क्रीड़ा कक्ष, स्काउट गाइड, इंटरएक्टिव स्मार्ट क्लास आदि का अवलोकन किया। उन्होंने शाला में विकसित किए गए उत्कृष्ट अधोसंरचना की प्रशंसा की। उन्होंने स्टेनलेस स्टील प्रयोगशाला रेक को भी सराहा। शिक्षकों से चर्चा करके उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर कक्षाओं के नियमित संचालन की संभावना है जिसके लिए वह आवश्यक तैयारी करें। डॉ शुक्ला ने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के प्रयासों से तारबाहर स्कूल में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने विजिटर्स बुक में सकारात्मक टिप्पणी भी अंकित की।


ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजना है, जिसके अंतर्गत कक्षा पहली से 12 वीं तक सर्वसुविधायुक्त शिक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पहले चरण में 52 विद्यालय और दूसरे चरण में 119 विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं और इनमें प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस समय ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के परीक्षण की कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप जिन बच्चों के माता या पिता अथवा दोनों का कोरोना से आकस्मिक निधन हुआ है उनको महतारी दुलार योजना के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। बालिकाओं को 50 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को निर्धारित प्रमाण पत्र के आधार पर 25 प्रवेश दिया जायेगा। डॉ. शुक्ला द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस, संयुक्त संचालक शिक्षा आर एस चौहान , जिला शिक्षा अधिकारी एस के प्रसाद, सहायक संचालक पी दासरथी, बिलासपुर जिले के नोडल अधिकारी संदीप चोपडे व संस्था की प्राचार्य सुश्री उषा चंद्रा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया सिम्स कॉलेज व हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, भवन मरम्मत प्राथमिकता से करने का निर्देश
Next post विश्व बाल श्रम निषेध दिवस-बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए योगाधारित शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!