May 10, 2024

पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सुविधा पुनः प्रारम्भ

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20857 /20858 पुरी -साईं नगर शिरडी-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सुविधा पुनः शुरू की जा रही है । यह 20857 पुरी- सांई नगर शिर्डी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन पुरी से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 15 जुलाई, 2022 से तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी सांई नगर शिर्डी से 20858  सांई नगर शिर्डी-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिनांक 17 जुलाई, 2022 से फिर से शुरू की जा रही है । यह ट्रेन  पुरी, संबलपुर, टिटलागढ़, रायपुर होते हुए चलाई जा रही हैं ।
गाड़ी संख्या 20857 पुरी- साईं नगर शिरडी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 17 जुलाई 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 23:05 बजे रवाना होकर 23:53 बजे खुरदा रोड, 00.20 बजे भुवनेश्वर, 1:35 बजे ढेंकानाल, 2:20 बजे तालचेर रोड 3:00 बजे अंगुल, 5:15 बजे संबलपुर, 6:07 बजे बरगढ़ रोड, 7:01 बजे बलांगीर, 8:00 बजे टिटलागढ़, 8:50 बजे कांटाभाजी, 9:52 बजे खरियार रोड, 11:11 बजे महासमुंद, 12:30 बजे रायपुर, 13:35 बजे दुर्ग, 14:00 बजे राजनंदगांव, 15:33 बजे गोंदिया, 17:40 बजे नागपुर, 18.48 बजे वर्धा, 20:42 बजे बडनेरा, 21:42 बजे अकोला, 23:50 बजे भुसावल, 2:30 बजे मनमाड, 3:31 बजे कोपरगांव, 4:35 बजे साईं नगर शिरडी (रविवार को) पहुंचेगी ।गाड़ी संख्या 20858 साईं नगर शिरडी पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 17 जुलाई 2022 से प्रत्येक रविवार को साईं नगर शिरडी से 14:10 बजे रवाना होकर 14:38 बजे कोपरगांव 15:50 बजे मनमाड 18:15 बजे भुसावल 19:36 बजे अकोला 22:22 बजे बडनेरा 23:33 बजे वर्धा 1:35 बजे नागपुर 4:08 बजे गोंदिया 5:27 बजे राजनंदगांव 6:10 बजे दुर्ग 6:50 बजे रायपुर 8:05 बजे महासमुंद 8:50 बजे खरियार रोड 9:50 बजे काटा भांजी 10:35 बजे टिटलागढ़, 11:47 बजे बलांगीर 12:45 बजे बरगढ़ रोड 13:30 बजे संबलपुर 16:40 बजे अंगुल 16:50 बजे तालचेर रोड 1748 बजे ढेंकानाल 19:05 बजे भुवनेश्वर 19:30 बजे खुरदा रोड 20:50 बजे पुरी (सोमवार) को पहुंचेगी ।   इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य श्रेणी, 09 स्लीपर, 5 एसी थ्री, 01 एसी टू, 01 एसी फास्ट, 01 पेंटरीकार  कोच रहेंगे  कुल 23 कोचों के साथ यह गाड़ी चलेगी ।
रेल यात्रा वृत्तांत पर अखिल भारतीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता  : रेलकर्मियों सहित जनसाघारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने व हिंदी के प्रति रूची उत्पन्न करने एवं रेलवे की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना, प्रारम्भ की गई है ।  इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक रेल यात्रा से संबंधित संस्मरण ‘‘रेल यात्रा वृत्तांत‘‘ विषय पर 3000 शब्दों में एक निबंध टाइप कराकर दो प्रतियों में दिनांक  31 अगस्त, 2022 तक सहायक निदेशक, हिन्दी (प्रशिक्षण) , कमरा नम्बर 536-डी, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), रेल भवन, रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001 पर भेज सकते हैं ।  इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रथम पुरस्कार 10000 रू. के, द्वितीय पुरस्कार 8000 रू. के, तृतीय पुरस्कार 6000 रू. के एवं 5 प्रेरणा पुरस्कार प्रत्येक के लिए 4000 रु. के पुरस्कारों की व्यवस्था रखी गई है । रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना में भाग लेने वाले प्रतियोगी को चाहिए कि वे अधिक से अधिक 3000 शब्दों में यात्रा वृत्तांत कागज के एक ओर डबल स्पेस में टाइप, होना चाहिए, दो प्रतियों में होना चाहिए एवं प्रतियोगी का विवरण जैसेः-   नाम, पदनाम, आयु, पता: कार्यालय/निवास, मातृभाषा, दूरभाष/मोबाइल आदि का स्पष्ट उल्लेख किया गया हो ।  इस रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना में भाग लेने के इच्छुक केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का सतर्कता/अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है । जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हैं, उन्हें इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और न ही वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं । यात्रा वृत्तांत हिंदी में और मौलिक होना चाहिए । वृत्तांतों का चयन: जिन वृत्तांतों को भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन एक बार पुरस्कार दिया जा चुका हो, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा ।  इसके लिए लेखक को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके लेख को किसी अन्य योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है । पात्रता: कोई भी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है ।  यात्रा वृत्तांत भेजने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2022 है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
Next post 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!