April 27, 2024

रेलवे की कार्रवाई : प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में मास्क नही पहनने पर जुर्माना शुरू

File Photo

बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए भारतीय रेलवे  द्वारा अनेक कदम उठाए गए है । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन के पालन हेतु महत्वपूर्ण स्टेशनों में थर्मल जांच, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की सुनिश्चता के साथ-साथ स्टेशनों, रेल परिसरों में कोविड के खिलाफ जागरूकता अभियान भी रेलवे के द्वारा लगातार चलाये जा रहे है ।इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर ट्रेनों, स्टेशनों एवं रेल परिसरों में मास्क नही पहनने तथा थूकने वालो के ऊपर जूर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है । इसके तहत तत्काल प्रभाव से आगामी 6 महीने तक किसी भी यात्री को स्टेशनों , ट्रेनों में प्रवेश करते समय मास्क नही पहनने तथा रेलवे द्वारा थूकने के लिए चिन्हित किये गए जगह को छोड़कर अन्य स्थानों में थूकने पर रेलवे अधिनियम के अनुसार 500 रुपये जूर्माने की राशि वसूल की जाएगी । रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि कोविड के संक्रमण को रोकने हेतु नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं किसी भी प्रकार की शारीरिक अस्वस्थता की स्थिति में यात्रा टालकर खुद सुरक्षित रहें एवं अन्य यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पिछले बार की तरह इस बार भी लॉकडाउन में जज़्बा के सदस्य गंभीर मरीजों के लिए कर रहे रक्तदान
Next post जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांट रहे सामाजिक संस्थाएं
error: Content is protected !!