May 3, 2024

अंग्रेजों से लड़ते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने आज ही गंवायी थी जान


आज साल 2021 का 169वां और छठे महीने का 18वां दिन है. भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकुमत से आजाद हुआ, लेकिन गोवा को आजाद होने में 14 बरस और लग गए. यह पुर्तगालियों के कब्जे में था. जिसे आजाद कराने के लिए लोहिया 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचे और पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और 1961 में आजादी पायी. इधर, 1858 में आज के ही दिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते जान गंवा बैठी….

आज का इतिहास

  • 1576: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच शुरू हुआ हल्दीघाटी का युद्ध. 1758: निजाम सलाबत जंग से फ्रेंच जनरल बुस्सी ने जाने की इजाजत ली थी. इसे भारत से फ्रांस की मौजूदगी का अंत भी माना गया.
  • 1812: ब्रिटेन के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन ने युद्ध की घोषणा की थी.
  • 1815: नेपोलियन बोनापार्ट को वाटरलू के युद्ध में हार का सामना करना पड़ा था.
  • 1858: ब्रिटिश सेना से लोहा लेते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर के निकट लड़ाई में मारी गईं.
  • 1941: नाजी जर्मनी के साथ तुर्की ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
  • 1946: गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने हेतु पहला सत्याग्रह आंदोलन आज ही शुरू किया गया था.
  • 1956: हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम आज ही पारित हुआ था.
  • 1972: उड़ान भरने के तुरंत बाद ब्रिटिश यूरोपियन विमान 548 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 118 सवारियों की जान चली गयी.
  • 1979: सोवियत संघ और अमेरिका के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ था.
  • 1987: पहला वर्ल्ड फूड प्राइज एम एस स्वामीनाथन को मिला था.
  • 2009: चांद पर पानी की तलाश में नासा ने विशेष यान भेजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post KP Sharma Oli ने संसद भंग करने के फैसले का किया बचाव, कहा- अदालतें नियुक्त नहीं कर सकतीं PM
Next post रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन में मिली छूट, दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां चालू रहेंगी
error: Content is protected !!