April 28, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

कलेक्टर ने ओबीसी एवं ईडब्लूएस वर्ग के लोगों से क्वांटिफायबल : कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग के सभी लोगों से अपील की है कि वे इन वर्गों की गणना के लिए प्रदेश में क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण में अवश्य भाग लें। आयोग द्वारा वेब पोर्टल सीजीक्यूडीसी डॉट इन (बहुकबण्पद) के माध्यम से यह सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिए पंजीयन हेतु मॉप.अप राउंड के तहत पोर्टल को आखिरी बार 17 अक्टूबर तक खोला गया है। ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम के जोन कार्यालय में जाकर इसके लिए पंजीयन किया जा सकता है। कलेक्टर ने ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे अपने और अपने परिवार की आवश्यक जानकारी क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के पोर्टल पर जरूर दर्ज करवाएं। अब तक प्राप्त डॉटा की समीक्षा से पता चला है कि दोनों वर्गों के बहुत से लोगों ने सर्वेक्षण में भाग नहीं लिया है। ऐसे लोगों को सर्वेक्षण में भाग लेने का मौका देने के लिए 17 अक्टूबर तक पोर्टल को खोला गया है।

नीट, पीएटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग, आवेदन 12 अक्टूबर तक : राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इडब्लूएस वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में ड्राप लेकर नीट, जे.ई.ई., क्लेट, एन.डी.ए., तथा पी.ए.टी. परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयन करके प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे तक है। आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी, स्थायी जाति प्रमाण तथा कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्ल्यू.एस. विद्यार्थियों की वार्षिक आय 8 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र तीन वर्ष पूर्व का होने की दशा में गत वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।

संतोष प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्यादित विद्या उपनगर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सी.पी. बाजपेयी को संतोष प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्यादित विद्या उपनगर  का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को नियोजन पत्रों की प्राप्ति, 7 अक्टूबर को नियोजन पत्रों की जांच, 8 अक्टूबर को नियोजन पत्रों की वापसी, 14 अक्टूबर को आमसभा, मतदान एवं मतगणना, 16 अक्टूबर को सहयोजन, 17 अक्टूबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रतिनिधियों के निर्वाचन की सूचना जारी कर 20 अक्टूबर को निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा।

दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक : समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसमें सर्वाेत्तम उत्कृष्ट दिव्यंागजन कर्मचारी श्रेणी दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, प्रमस्तिष्क अंगाघात एवं बहुविकलांग और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वाेत्तम नियोक्ता, सर्वाेत्तम स्वैच्छिक संस्था जिनके द्वारा दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, प्रमस्तिष्क अंगाघात एवं बहुविकलांग क्षेत्र में कार्य कर रही है। वर्ष 2022 के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन का मापदण्ड तथा आवेदन का प्रारूप संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग, कक्ष क्रमांक 4 में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।

अवैध प्लाटिंग की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक : नगर पंचायत बोदरी में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने खरीदी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। कलेक्टर सौरभकुमार के निर्देश पर एसडीएम बिल्हा अमित गुप्ता ने आज यह कार्रवाई की है। उन्होंने जिला पंजीयक बिलासपुर एवं उप पंजीयक बिल्हा को अवैध प्लाटिंग के खसरे एवं रकबे की जानकारी देते हुए पंजीयन पर रोक लगाने कहा है। अवैध प्लॉटिंग का यह मामला बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र के पटवारी हलका नम्बर 1 से संबंधित है। पटवारी प्रतिवेदन के अनुसार 19 खसरों पर जिनका रकबा लगभग 4 एकड़ है, के भूमिस्वामियों द्वारा बिना अनुमति टुकड़ों में बांटकर अवैध प्लांटिंग किया जा रहा था। इन भू-स्वामियों में रविन्द्र गोयल पिता रामेश्वर लाल गोयल निवासी बिल्हा, अमिता रंजन शाह एवं अखिलेश अग्रवाल शामिल हैं।

इंदिरा गांधी सामाजिक सौहार्द पुरस्कार के लिए 6 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित : इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला कार्यालय में 6 अक्टूबर तक पात्र लोगों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। शासकीय सेवक, अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता इसके लिए पात्र होगें। योजना के तहत प्रत्येक वर्ग के अंतर्गत दो पुरस्कार – प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।  शासकीय सेवकों को केवल पदक एवं प्रशस्ति पत्र एवं पदक दिया जायेगा। अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये की राशि के साथ पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की राशि,पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य करने वालों को प्रथम पुरस्कार एवं घटना स्थल या स्थानीय स्तर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना बनाने का काम करने वालों को द्वितीय पुरस्कार दिया जायेगा।

प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गोठानों में बनेगा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गोठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) बनाया जा रहा है। ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 16 करोड़ की लागत से जिले में 8 महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है। इनमें बिल्हा विकासखण्ड के धौरामुड़ा, अकलतरी, कोटा विकासखण्ड के कंचनपुर, मंझगांव, मस्तूरी विकासखण्ड के परसदा वेद, बेलटुकरी और तखतपुर विकासखण्ड के गनियारी एवं बेलपान गोठान शामिल है। इनका संचालन महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना से ग्रामीण परिवारों को आजीविका के नये अवसर मिलेंगे। स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलने से उन्हें आय का अतिरिक्त साधन मिलेगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किये जाएंगे। ग्रामीण उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक हितग्राहियों को शासन की योजनाओें के तहत लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो गोठानों में प्रारंभिक तौर पर रीपा प्रस्तावित है। बिल्हा विकासखण्ड के धौरामुड़ा गोठान में रीपा के तहत बांस शिल्प ईकाई, पोहा उत्पादन ईकाई और मत्स्य सह उत्पाद केंद्र गतिविधि तैयार की जा रही है। इसी प्रकार अकलतरी गोठान में मिनी पशु आहार ईकाई, माईक्रो लेयर पॉल्ट्री ईकाई और चैनलिंक फेंसिंग जैसी गतिविधियां की जाएगी। इसी प्रकार कोटा विकासखण्ड के कंचनपुर गोठान में मिल्क प्रोसेसिंग, मिनी पशु आहार और एचडीपीई, बैग निर्माण की ईकाई प्रस्तावित है। मंझगांव में पोल्ट्री लेयर वर्ड, मशरूम उत्पादन, नमकीन निर्माण ईकाई तैयार की जा रही है। मस्तूरी विकासखण्ड के परसदा वेद गोठान में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण, डिटर्जेंट निर्माण और मशरूम उत्पादन ईकाई प्रस्तावित है। बेलटुकरी गोठान में माइक्रो लेयर पोल्ट्री, बेकरी निर्माण और गारमेंट निर्माण ईकाई तैयार की जा रही है। विकासखण्ड तखतपुर के गनियारी गोठान में टसर रेलिंग यान, गारमेंट निर्माण और रेस्टोरेण्ट ईकाई प्रस्तावित है। बेलपान गोठान में मशरूम उत्पादन, मसाला प्रसंस्करण और फ्लाई ऐश ब्रिक्स उत्पादन प्रस्तावित है। प्रत्येक महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की लागत 2 करोड़ है। इसमें अद्योसंरचना, मशीनरी तथा वर्किंग केपिटल, मार्केटिंग प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार और सलाहकारों की सेवाओं की राशि शामिल है।

एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह : संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में एनटीपीसी सीपत में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। एनटीपीसी द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 14 से 29 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। डॉ. अलंग ने भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिन्दी भाषा सीखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक कमलाकर सिंह, प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक रामानंद पुजारी, यू.के. गोखे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। एनटीपीसी सीपत के चाणक्य हॉल में आयेाजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ. अलंग ने कहा कि भाषा का विकास क्रमिक होता है। भाषा के विकास में बहुत सी चीजें शामिल होती है। भाषा सीखने के लिए बोलना और सुनना दोनों जरूरी है। उन्होंने अपने प्रकाशित काव्य संग्रह ‘‘पगडंडी छिप गई थी जैसे कोई बांध’’ और ‘‘नदी उसी तरह सुुंदर थी जैसे कोई बाघ’’ में से रचना सुनाई। अपने शब्दों के ताने बाने से उन्होंने पूरे सभागार में एक सकरात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक नीरज कुमार साहू, वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा, महाप्रबंधक आलोक त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक अमर दयाल सिंह और श्रीमती रचना पॉल ने अपनी रचना प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – सार्वजनिक दुर्गोत्सव 46वां वर्ष : मां दुर्गा की प्रतिमा को धूमधाम से लाया गया
Next post रमन सिंह के झूठ को छिपाने मूणत फिर झूठ बोल रहे : कांग्रेस
error: Content is protected !!