May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

डेढ़ दर्जन दुकान मालिकों को शोकॉज नोटिस : कृषि विभाग द्वारा जिले में रबी फसलों के लिए खाद की कमी न हो इस हेतु उर्वरक व्यवसाय कर रहे निजी थोक, खुदरा विक्रेताओं एवं सहकारी समिति के स्टाक का सत्यापन उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिनमें विक्रेताओं की पी.ओ.एस. मशीन स्टाक में जितनी खाद की मात्रा अंकित है, उतनी ही मात्रा भौतिक रूप से उपलब्ध नही पाये जाने पर संबंधित फर्म को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्टॉक समायोजन हेतु तीन दिवस का समय दिया गया है। इसके पश्चात भी भिन्नता पाये जाने पर संबंधित फर्म कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र निलंबन एवं निरस्त करने की कार्रवाई की जावेगी। बिलासपुर जिले में उर्वरक निरीक्षको द्वारा अब तक वि.ख. तखतपुर से-01 मेसर्स रामकृष्ण कृषि सुरक्षा केन्द्र लाखासार, 02 मेसर्स अंसारी खाद भण्डार तखतपुर, 03 यादव बिल्डिंग मटेरियल एण्ड खाद भण्डार बेलसरी, 04 मेसर्स प्रज्ञा कृषि केन्द्र जरौंधा, 05 योगेश कृषि केन्द्र मुरू, 06 मोहन कृषि केन्द्र तखतपुर 07 कौशिक कृषि सेवा केन्द्र ढनढन, 08 कौशिक कृषि केन्द्र सकरी, 09 गोस्वामी कृषि केन्द्र लिम्हा, 10 बजरंग खाद भण्डार तखतपुर, 11 आदिशक्ति कृषि मुरू 12, यादव बिल्डिंग मटेरियल तखतपुर, वि.ख. मस्तूरी से-01 पटेल कृषि केन्द्र जयरामनगर, 02 रामफल खाद विक्रय केन्द्र मल्हार, एवं वि.ख. बिल्हा-से 01 शिव खाद भण्डार बुधवारी, 02 कृषि सेवा केन्द्र चकरभाठा 03 कृषि उद्यान केन्द्र तिफरा, 04 त्रिवेणी खाद भण्डार तिफरा इस प्रकार कुल 18 निजी उर्वरक विक्रेताओं को स्टाक मिलान सही नहीं पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री ने 296 हितग्राहियों के खातों मेें डाले 1.2 करोड की राशि : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिए वन विभाग कार्यालय के सामने स्मार्ट रोड पर नवनिर्मित सी-मार्ट का लोकार्पण किया। लगभग 57 लाख रूपये की लागत से 4 हजार वर्गफीट एरिया में इस सम्भाग स्तरीय मार्ट का निर्माण किया गया है। पहले ही दिन सीमार्ट में 35 हजार से ज्यादा की सामग्री विक्रय की गई। उन्होंने वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 296 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा की  राशि अंतरित की।  लोकार्पण समारोह में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, पीएचई मंत्री श्री रूद्रकुमार गुरू एवं विधायक श्री शैलेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। बिलासपुर में इस अवसर पर आयोजित समारोह में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, एपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती हेमकुंवर, उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण, श्री अभयनारायण राय, उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड श्री राजेन्द्र धीवर, जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, अरपा विकास प्राधि सदस्य नरेन्द्र बोलर, सीसीएफ राजेश चंदेल, कलेक्टर सौरभकुमार, डीएफओ कुमार निशांत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुये।  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर के प्राईम लोकेशन में विशाल सीमार्ट खुल जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  अब उत्पादों की बिक्री की समस्या नहीं रहेगी। सीमार्ट में ग्राहकों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को आसानी से बाजार उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं उन उत्पादों का निर्माण करें जिसकी बाजार में ज्यादा मांग हो। नया उत्पाद बनाने के पहले उसका बाजार में स्थिति कैसे होगी, इसका सर्वे कर लें । सी मार्ट के जरिए महिलाओं को उत्पाद की बिक्री के लिए बाजार मिला है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चकरभांठा पंचायत की महिला समूह के सदस्य श्रीमती सीमा तिवारी एवं सरकण्डा स्व सहायता समूह की सदस्य सरिता सूर्यवंशी से बातचीत कर उनसे अनुभव साझा किये। अनुभव इससे उनकी आमदनी में वृद्धि के साथ रोजगार का अवसर भी मिला है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के विशेष अभिरूचि से छ.ग. राज्य के बिलासपुर संभाग में सी-मार्ट की स्थापना कर सुदूर वन क्षेत्रों के वनोत्पाद को छ.ग. हर्बल्स एवं जिला प्रशासन के अधीन कार्यरत् समूहों एवं ग्रामीणजनों द्वारा निर्मित उत्पादों को शहरी बाजार में मार्केटिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बिलासपुर नगर एवं संभाग में बहुप्रतिक्षित सी-मार्ट का लोकार्पण होने से आमजनों में काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस सी-मार्ट के संचालन के लिए छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर को अधिकृत किया गया है। सी-मार्ट में 66 स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार कलेक्टर सेक्टर अंतर्गत 319 उत्पाद, छ.ग. हर्बल्स के 143 उत्पाद, हस्तशिल्प बोर्ड के 40 उत्पाद, हथकरघा के 32 उत्पाद, माटीकला बोर्ड के 3 उत्पाद कुल 537 उत्पाद सहित प्रथम तल पर एफएमसीजी के 360 से अधिक उच्च गुणवत्ता के उत्पाद आज से आमजनों के विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। पहले दिन लगभग 35 हजार रूपए से ज्यादा की बिक्री हुई। जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहद, ऑवला जूस, बेल जूस, त्रिफला चूर्ण, जामुन जूस इत्यादि उत्पाद सी-मार्ट से खरीदा गया। बिलासपुर वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुल 53 हितग्राहियों को 63.80 लाख रू. का वितरण सीधे संग्राहक के खातों में भुगतान पूर्व में किया गया है तथा आज के इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिला यूनियन के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 17.20 लाख रू. का भुगतान सीधे संग्राहक के खाते में वितरण किया गया है। इसी प्रकार शासन के अन्य योजनाओं की भी राशि संग्राहकों को सीधे उनके खातों में राशि अंतरित किया गया।

जल उपयोगिता समिति की बैठक 7 दिसम्बर को : संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में 7 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संभाग के वृहद जलाशयों में जल भराव की स्थिति, खरीफ सिंचाई उपलब्धि तथा रबी सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन 3 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे से शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह शामिल होंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

गीता जयंती पर रतनपुर में कार्यक्रम :  गीता जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 3 दिसम्बर को रतनपुर में आयोजित किया गया है। महामाया मंदिर ट्रस्ट के सभागार में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर एवं महामाया मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा एवं योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जयंती समारोह में विशेष रूप शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर याद कर दी श्रद्धांजलि
Next post मथुरा व्यापारी के नौकर की हत्या करने वाले दोनों आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा
error: Content is protected !!