May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबरें…

कृषक प्रशिक्षण व संगोष्ठी का भी होगा आयोजन : छत्तीसगढ़ की समृद्ध और गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयासों के तहत इस वर्ष पहली बार कृषि व जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर अक्ती तिहार का आयोजन बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक के अध्यक्ष मुख्य अतिथि  बैजनाथ चंद्राकर शामिल होंगे। अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य आनंद मिश्रा रायपुर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि एवं किसान शामिल होंगे। अक्ती तिहार पर 03 मई को सुबह 11.30 बजे बीज एवं माटी पूजन कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के सभागार में होगा। छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत स्थापित जिले के प्रमुख गौठानो को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। गौठान समितियों, स्व-सहायता समूह की सहभागिता भी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि सहकारिता, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य पालन विभाग का सहयोग रहेगा। इस अवसर पर कृषको, गौठान समितियों वह स्व सहायता समूह के सदस्यों को विभिन्न खाद्यान्न-दलहन, तिलहन, सब्जी,चारा आदि फसलों के बीज व पौध सामग्री, विश्वविद्यालय द्वारा विकसित व प्रचलित लघु कृषि यंत्रों तथा औजारों का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी, कृषक प्रशिक्षण व    कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु 15 मई के पूर्व प्रस्ताव आमंत्रित : छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग, रायपुर द्वारा नशा पीड़ितों के उपचार के लिए 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) की स्थापना करने निर्देशित किया गया है। मादक द्रव्यों एवं पदार्थाें के उपयोग की रोकथाम, नशा पीड़ितों को नशामुक्त करने तथा नशा के दुष्परिणामों के प्रति जनचेतना विकसित करने के लिए 15 बिस्तरों के नशामुक्ति केंद्र की स्थापना सामान्यतः शासकीय चिकित्सालयों अथवा जिला मुख्यालयों में उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है। नशामुक्ति कंेद्र खोलने समाज कल्याण विभाग से विभागीय मान्यता एवं अनुदानित संस्थाएं नशामुक्ति केंद्र का प्रस्ताव 15 मई 2022 के पूर्व विभागीय वेबसाईट  http://sw.cg.gov.in  में अपलोड कर हार्ड कापी की एक प्रति कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, जिला-बिलासपुर में जमा कर सकते है।

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 06 मई तक : जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.) के बोर्ड के निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन 27 अप्रैल को कर दिया गया है। सदस्यता सूची के संबंध में किसी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो, वे 06 मई तक कार्यालयीन समय में जिला यूनियन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 07 मई को किया जाएगा।

दिशा की बैठक 4 मई को : जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 04 मई को दोपहर 1 बजे से यहां जिला कार्यालय की मंथन सभाकक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री अरूण साव करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए 42 बिन्दुओं की एजेण्डा जारी की गई है। प्रमुख रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, मिड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर एवं समिति के सचिव डॉ. सारांश मित्तर ने संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने ‘ईद-उल- फितर’ की प्रदेशवासियों दी बधाई शुभकामनाएं
Next post दिल्ली विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति ने किया भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने का आह्वान
error: Content is protected !!