May 8, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ स्कूल तिफरा में प्रवेश 15 जुलाई तक : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु कक्षा 01 से 12 के लिए संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्च, माध्यमिक विद्यालय तिफरा जिला बिलासपुर (छ.ग.) पिन 495001 में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 तक जारी है। विद्यालय प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण-पत्र (नगर निगम द्वारा या थाना द्वारा अभिप्रमाणित), जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित), आय प्रमाण-पत्र (अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित) या गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित), चिकित्सा प्रमाण-पत्र (जिला चिकित्सा मण्डल द्वारा अभिप्रमाणित), पूर्व विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (विद्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रमाणित), पिछले कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की छायाप्रति, फोटो रंगी पासपोर्ट 10 नग, बैंक पासबुक छायाप्रति यूडीआईडी कार्ड (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित) दस्तावेज सहित आवेदन किया जा सकता है।  दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित दिव्यांग विद्यार्थी, पालक द्वारा पंजीकृत डाक से भेजे गये आवेदन पत्र भी स्वीकार किये जायेंगे एवं संस्था के ई-मेल आईडी [email protected] पर भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी के लिए शिक्षक श्री ए.पी. गौतम मो.नं. 8109707870 एवं शिक्षक श्री प्रदीप शर्मा मो.नं. 9993215363 पर संपर्क किया जा सकता है।

दंडित बंदी सविता गिरी गोस्वामी की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी सविता गिरी गोस्वामी, उर्फ गुड्डी उर्फ सुरेखा पति चन्द्रभान गिरी गोस्वामी, उम्र लगभग 45 वर्ष जाति गोस्वामी, निवासी ग्राम अशोक नगर गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, जिला रायपुर की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 02 मई 2021 को लगभग सायं 06.05 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह सुश्री दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 51 में 02 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

दंडित बंदी प्रकाश धनुहार की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश: दंडित बंदी प्रकाश धनुहार, पिता परदेशी धनुहार, उम्र लगभग 48 वर्ष जाति धनुहार, निवासी ग्राम दुबट्टापारा, अलगीडांड, थाना पाली, जिला कोरबा की सिम्स  बिलासपुर में उपचार के दौरान 05 जून 2021 को लगभग प्रातः 12.47 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 26 में 01 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबलिग को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
Next post भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामिया आमजन तक पहुँचाई गई
error: Content is protected !!