April 27, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

जनपद पंचायत सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण :  क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र नूतन चैक सरकण्डा में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, जनपद सदस्यों, का आधारभूत प्रत्यास्मरण विषय पर 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें छ.ग. पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम, जनपद पंचायत के कार्य दायित्व तथा कामकाज संचालन के नियम एवं प्रक्रिया, स्थायी समितियों, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2011 आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कोटा एवं तखतपुर जनपद पंचायतों के 18 सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने इस प्रशिक्षण को अपने लिए काफी उपयोगी एवं लाभदायक बताया। प्रशिक्षण पश्चात् अपने कर्तव्यों का उत्साह के साथ निर्वहन करने और अपने क्षेत्र के निवासियों को पंचायती राज की योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु संकल्प किये गये प्रशिक्षण का समापन 15 दिसम्बर 2021 को किया गया। जिसमें प्राचार्य एवं अनुदेशक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकाय प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहंें।

नगरपालिका उप निर्वाचन  हेतु मतदान करने के लिए  20 दिसम्बर को श्रमिकों को मिलेगा अवकाश : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रं. 29 में सपन्न होने वाले  पार्षद पद के उप निर्वाचन  हेतु  मतदान दिवस 20 दिसम्बर 2021 को वार्ड क्रं. 29 की सीमा में समस्त कारखानों, स्थापनाओं में कारखाना अधिनियम 1948 एवं दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आते है वहां कार्यरत श्रमिक, कर्मचारियों के लिए मतदान करने हेतु अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखानें जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घण्टे का अवकाश तथा जो कारखानें निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

समर्थन मूल्य में 1 लाख 33 हजार 657 मेट्रिक टन धान की खरीदी, 33 हजार 232 किसानों ने बेचा धान : विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित है। अब तक 33 हजार 232 किसान खरीदी केन्द्रो मे अपना धान बेच चुके है और उनको 2 करोड़ 60 लाख 29 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उठाव हेतु 95 हजार 494 मेट्रिक टन धान का. डी.ओ. राईस मिलर्स को जारी किया गया है। जिला विपणन अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में 16 दिसम्बर 2021 तक 133657.08 मैट्रिक टन धान की खरीदी जा चुकी है। कुल पंजीकृत किसानों में से 28.29 प्रतिशत् किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच चुके है। कुल पंजीकृत रकबे मे से 32.40 प्रतिशत् रकबे का धान किसानो द्वारा बेचा जा चुका है। इसी तरह राईस मिलर्स को 95 हजार 494 मैट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। राईस मिलर्स द्वारा अब तक 57 हजार 239 मैट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम में 5330.55 मेट्रिक टन चांवल जमा किया गया है।

पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत गठित सलाहकार समिति एवं नोडल अधिकारियों का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 17 दिसम्बर को :  पी.सी.पी.एन.डी.टी. अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति, जिला नोडल अधिकारियों, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, एवं आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार का संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक 17 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित की गई।

छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव के आयोजन हेतु विभागों को सौंपे गये दायित्व :  बिलासपुर में छत्तीसगढ़. लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 17 दिसम्बर को और संभाग स्तरीय आयोजन 22 से 24 दिसम्बर के बीच किया जायेगा। उक्त आयोजनों  में आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु विभिन्न विभागो को दायित्व सौंपे गये हैं। उक्त आयोजनों में पुलिस विभाग को आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आरक्षकों की ड्युटी, नगर पालिक निगम को पेयजल की व्यवस्था आयोजन स्थलों में सफाई व्यवस्था सैनेटाईजेशन, लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंच का निर्माण, आवश्यकतानुसार टेंट, साउण्ड एवं लाईट व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को कबड्डी एवं खो-खो विधाओं के लिए फस्र्ट एड सुविधा के साथ चिकित्साकर्मी की ड्यूटी, प्रतिभागियों के लिए मास्क एवं सैनेटाईजेशन की व्यवस्था, खाद्य विभाग को प्रतिभागियों के लिए भोजन व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, परिवहन विभाग को निर्णायकों के लिए परिवहन हेतु चारपहिया वाहन की व्यवस्था, जनसंपर्क विभाग को संपूर्ण आयोजन की वीडीयोग्राफी एवं प्रचार-प्रसार तथा आयोजन उपरांत डी.वी.डी. में वीडियो उपलब्ध कराना, भातखण्डेय संगीत महाविद्यालय को समस्त विधाओं हेतु पृथक-पृथक निर्णायकों की नियुक्ति, स्कूल शिक्षा विभाग को  क्विज  हेतु प्रश्नोत्तर तैयार करना तथा निर्णायक की नियुक्ति, वाद-विवाद व निबंध हेतु विषय का चयन चित्रकला, गेंड़ी, भौंरा, फुगड़ी, हेतु निर्णायकों की नियुक्ति, व्यायाम अनुदेशकों की ड्यूटी की जिम्मेदारी दी गई है।

आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति के लिये हेल्प डेस्क तैयार, बिल्डर्स और आर्किटेक्ट को मिलेगी सुविधा :  आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति हेतु सी.जी.आवास सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रकरणों के सफलतापूर्वक निराकरण के लिये नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार किया गया है। हेल्प डेस्क में कार्यालयीन समय पर बिल्डर एवं आर्किटेक्ट अपनी समस्या के समाधान एवं सुझाव के लिये कार्यालय के सहायक संचालक योजना श्री रोहित गुप्ता मो.नं. 99811-58011 एवं वरिष्ठ मानचित्रकार एस.सी.पटेल मो.नं. 80850-84316 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संगठन विस्तार के आह्वान के साथ कोरबा माकपा का जिला सम्मेलन संपन्न, प्रशांत झा सचिव निर्वाचित
Next post सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस मनायेगी प्रदेश भर में उत्सव
error: Content is protected !!