April 28, 2024

इस रिकॉर्ड के लिए सालों से तरस रहे Rohit Sharma-Virat Kohli, दुनिया में 4 बल्लेबाज ही कर पाए ऐसा

नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वनडे व टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की नींव हैं. इन दोनों ने हर बल्लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये दोनों ही बल्लेबाज धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. रोहित शर्मा आक्रामक तो वहीं विराट कोहली क्लासिक बल्लेबाज हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड (Record) भी है, जिसे पाने के लिए ये दोनों सालों से तरस रहे हैं. इस रिकॉर्ड को अब तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में सिर्फ चार ही बल्लेबाज ही अपने नाम कर पाए हैं. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में और उन चार बल्लेबाजों के बारे में.

इस रिकॉर्ड के लिए तरस रहे विराट-रोहित

टेस्ट क्रिकेट को हमेशा ही धैर्यपूर्ण तरीके से खेला जाता है. यहां क्लासिक बल्लेबाजी की जरूरत होती है. टेस्ट क्रिकेट में जो भी बल्लेबाज संयम दिखाएगा. वहीं पांच दिन के क्रिकेट में टिक पाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चार ही बल्लेबाज दो तिहरे शतक लगा पाए हैं. इन चार विस्फोटक बल्लेबाजों में विराट-रोहित का नाम नहीं है.

1. वीरेंद्र सहवाग 

भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की गिनती होती है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलने के तरीके को ही बदल डाला वह बहुत ही तेज बल्लेबाजी करते थे. टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने टी20 क्रिकेट की तरह से खेला. सहवाग ने पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में लगाया था. उन्होंने मुल्तान के मैदान पर 309 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरा तिहरा शतक उन्होंने चेन्नई में 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी.

2. ब्रायन लारा 

ब्रायन लारा (Brian Lara) दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सारा के नाम ही टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्चय स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी. 1994 में भी लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी. लारा अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं.

3. क्रिस गेल 

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 क्रिकेट में दुनिया के सिक्सर किंग है. लाल गेंद के क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए हैं. गेल ने साल 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन बनाए थे. वहीं साल 2010 में गेल ने श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. क्रिस गेल दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं.

4. डॉन ब्रेडमैन 

पूरी दुनिया के महान बल्लेबाज जिन्हें डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) ने भी अपने क्रिकेट करियर में दो तिहरे शतक जमाए हैं डॉन ने अपने दो तिहरे शतक इंग्लैंड टीम के खिलाफ ही लगाए हैं. उन्होंने 1934 में 334 रन और 1930 में 304 रनों की पारी खेली थी. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ 52 टेस्ट मैच ही खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंक ज्‍योतिष से जानें, साल 2022 में करियर, सेहत, पैसे को लेकर कैसा रहेगा आपका हाल
Next post Ravindra Jadeja के करियर की सांसे फूंली, टीम में आना मुश्किल कर देगा ये खतरनाक ऑलराउंडर?
error: Content is protected !!