April 27, 2024

ICC U19 World Cup में टूटा Shikhar Dhawan का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, Raj Bawa ने रचा इतिहास

टारूबा. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) में भारतीय बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) ने इतिहास रच दिया है. उनकी शानदार पारी की बदौलत न सिर्फ टीम इंडिया ने युगांडा के खिलाफ 326 रन के अंतर से विशाल जीत दर्ज की, बल्कि शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला जो 14 साल पहले बना था.

भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया तूफान

इस मैच में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (144 रन) और राज बावा (नाबाद 162 रन) की शानदार शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 206 रन की साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में अपने आखिरी मैच में युगांडा के खिलाफ पांच विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इन खिलाड़ियों का रहा जलवा 

पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से शानदार शतकीय पारी खेली. हरनूर सिंह (15) और निशांत सिंधू (15) के विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने अंगकृष का अच्छा साथ निभाया और आखिर तक डटे रहे.

राज बावा ने तोड़ शिखर धवन का रिकॉर्ड

राज बावा (Raj Bawa) ने 162 रन की नाबाद पारी के दौरान 108 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और 8 छक्के जड़े. राज अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिकॉर्ड टूट गया जो उन्होंने साल 2004 में बनाया था. ‘गब्बर’ ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ढाका में 155 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन अब राज बावा इससे आगे निकल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी आई सामने, भारत को अब तक नहीं मिला इन 2 दिग्गजों का रिप्लेसमेंट
Next post घर में नहीं टिकता है पैसा तो लगाएं यह एक पौधा, धन से भरी रहेगी तिजोरी
error: Content is protected !!