May 10, 2024

श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का साधन है, श्रवण मात्र से जीव को होती है पुण्य की प्राप्ति : आचार्य श्री गर्भाचार्य

बिलासपुर. आज जागृति महिला मंडल भजन मंडली एवं समस्त दीनदयाल कॉलोनीवासी मंगला के द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथा पितृ मोक्ष ज्ञान यज्ञ के कथा में व्यास रासरसरसिक श्री गर्भाचार्य जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) जी ने गिरिराज का प्रसंग सुनाया गया। इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का साधन है श्रवण मात्र से जीव को होती है पुण्य की प्राप्ति।भगवान किसी के साथ भी अन्याय नही होने देते और जो प्रारब्ध हम पिछले जन्म का लेकर आये हैं। वह हमें भोगना पड़ता है। चाहे मुस्कराकर भोगें या फिर रोकर। उन्होंने कहा कि भगवान को प्रेम से पुकारने पर वह अपने भक्तों के लिए दौड़े चले आते हैं।

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पांचवे दिवस पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने महाराज का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की और कहा भागवत कथा हमें जिन्दगी जीने का सलीका सीखाता है ना केवल मानव बल्कि जीव जन्तु से भी प्यार करना भी सीखाता है क्योंकि हमारे धर्मग्रन्थ में लिखा भी है कि सर्वे सन्तु सुखीनःसर्वेसन्तु निरामयः। हमें अपने जीवन में इन पंक्तियों को हमेशा ना केवल याद रखना है बल्कि इनका पालन भी करना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद श्याम पटेल,पवन चंद्राकर, संध्या पाण्डेय व भक्तजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा नहीं उनकी उपलब्धियों पर मनाया जाना चाहिये : कांग्रेस
Next post जिला ऑटो संघ के विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुई आम आदमी पार्टी की नगर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे
error: Content is protected !!